पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में आग का तांडव, 6 घंटे में भी नहीं पाया गया काबू, 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां जुटी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2288879

पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में आग का तांडव, 6 घंटे में भी नहीं पाया गया काबू, 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां जुटी

Pithampur Pipe Factory Fire: औद्योगिक नगरी पीथमपुर की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है. आग इतनी तेज है कि पिछले 6 घंटे से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में लगी आग

Dhar News: धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर तीन क्षेत्र में बनी एक पाइप कंपनी में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग इतनी तेज हो कई कि पूरी फैक्ट्री में फेल गई. फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. 6 से 7 घंटे का वक्त बीत गया है. लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि धूप तेज होने की वजह से पाइपों में आग तेजी से फेल रही है. 

हजारों पाइप जलकर खाक 

बताया जा रहा है कि आग कंपनी के गोडाउन इलाके में लगी थी, जहां हजारों की संख्या में पाइप रखे हुए थे, जो आग में जलकर खाक हो गए हैं. आग कितनी भीषण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग का धुंआ करीब दस किलोमीटर से ज्यादा दूर से देखा जा रहा है. प्राथमिक जानकारी में कंपनी में आग में किसी के फसे होने की जानकारी नहीं हैं, लेकिन प्लास्टिक पाइप होने से आग बुझाने में परेशानियां आ रही है. आग की सूचना पर पीथमपुर इंदौर धार व बदनावर से फायर फायटर की करीब 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं. 

आग सुबह सात बजे लगी थी, जो धीरे-धीरे तेज होती गई. फैक्ट्री में अभी भी हजारों की संख्या में पाइप रखे हुए हैं. ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए पानी फोम के साथ ही अब रेत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसलिए तीन डंपर रेत मगवाई गई है, ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके. अच्छी बात यह है कि घटना सुबह हुई थी ऐसे में कोई भी कर्मचारी तब तक नहीं पहुंचा था, ऐसे में कोई भी फैक्ट्री में अंदर नहीं था. 

आग बुझाने में हो रही दिक्कत 

दरअसल, बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भारी संख्या में ज्वलनशील सामग्री भी रखी हुई है. ऐसे में तेज आग होने की वजह से इस सामग्री ने भी आग पकड़ ली है, जिससे आग पर काबू पाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट बना हुआ है. वहीं फैक्ट्री से बचा हुआ माल सुरक्षित वापस निकाला जा रहा है. दमकल की गाड़ियों के अलावा कई कंपनियों के फायर एक्सपर्ट भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः  MP विधानसभा उपचुनाव: इधर कांग्रेस ने बनाए पर्यवेक्षक, उधर CM मोहन से मिले कमलेश शाह

Trending news