PM Kisan Samman Nidhi: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक और खुशखबरी है. बता दें कि यहां पर पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) और सीएम सम्मान निधि के लिए 15 लाख नए किसानों का आवेदन किया जा रहा है. यहां दी गई जानकारी के माध्यम से आप अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi: मध्य प्रदेश सरकार ( Madhya Pradesh Government) लगातार किसानों के हितों में काम कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj)किसानों को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में एक बार फिर बड़ा ऐलान किया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले तक प्रदेश के 15 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) और सीएम किसान सम्मान निधि (CM Kisan Samman Nidhi) से जोड़ा जाएगा. अगर आपका नाम अभी तक नहीं जुड़ा है तो हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
जोड़े जाएंगे किसान
आगामी लोकसभा चुनाव के पहले तक मध्य प्रदेश के 15 लाख नए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ा जाएगा. अभी तक प्रदेश में लगभग 80 लाख किसानों को 2-2 हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जा रहे हैं. ऐसे में 15 लाख किसानों के जुड़ जाने से ये संख्या बढ़कर 95 तक लाख हो जाएगी. इस योजना के लाभार्थियों के लिए चयन प्रक्रिया शुरु हो गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभांवित किसानों का डेटा फरवरी 2019 में फ्रीज कर दिया गया था. जिसे पांच साल के अंतराल में अपडेट किया जाना था, जो कि अब किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: benefits of wearing gold: इस अंग पर सोने के आभूषण पहनने से दूर होती हैं कई बीमारियां, जानिए फायदे
इन किसानों का जुड़ेगा नाम
ऐसे करें आवेदन