PM Modi के मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में CM शिवराज सिंह भी होंगे शामिल, राज्य में हुए कार्यों पर देंगे प्रेजेंटेशन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1046465

PM Modi के मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में CM शिवराज सिंह भी होंगे शामिल, राज्य में हुए कार्यों पर देंगे प्रेजेंटेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Modi In Varanasi) में रहेंगे. पीएम मोदी 13 और 14 दिसम्बर को काशी में करीब 30 घंटे रहेंगे.

पीएम मोदी 13 और 14 दिसम्बर को काशी में रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Modi In Varanasi) में रहेंगे. पीएम मोदी 13 और 14 दिसम्बर को काशी में करीब 30 घंटे रहेंगे. आज सुबर 11 बजे पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)और राज्यपाल आनन्दी बेन मौजूद रहेंगे. दो दिन के दौरे के दौरान मोदी भाजपा संगठन के काशी महानगर व जिला पदाधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक करेंगे और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन भी होगा.  मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh) भी शामिल होंगे. 

पीएम मोदी के दौरे के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यूपी के बनारस जाएंगे. सीएम 13 से 15 दिसम्बर तक यूपी के बनारस और अयोध्या भ्रमण पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बता दें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बैठक में और गंगा आरती में शामिल होंगे, जिनमें मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी रहेंगे. मुख्यमंत्री बनारस में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आमंत्रित राज्यों के मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में सम्मिलित होंगे. 

'वोट के लिए कुछ भी करेगा', महिला के पैर में गिर पड़े BJP प्रत्याशी, दखिए Video

कॉन्क्लेव में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस और किए गए कामों से पीएम को अवगत कराएंगे. पीएम मोदी के सामने राज्य और केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा.  इसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे. यूपी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आमंत्रित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या जाएंगे, जहां भगवान श्री राम लला के दर्शन करेंगे और यूपी चुनाव के लिए मिली जिम्मेदारी का शुभारंभ करेंगे. 

बता दें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश (यूपी) में विधानासभा चुनाव प्रचार की कमान दी गई है, जिसके लिए शिवराज 19 दिसंबर को बलिया में जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इके लिए यूपी में छह अलग-अलग जगहों से यात्राएं शुरू करने की योजना बनाई गई है. इनके उद्घाटन में राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति भी रहेगी. इसमें बिजनौर, मथुरा, झांसी, आंबेडकर नगर व बलिया से 19 दिसंबर को यात्राएं प्रारंभ होंगी और गाजीपुर से 20 दिसंबर को यात्रा शुरू होगी. बता दें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन विश्वास यात्रा की शुरआत करेंगे.  

Watch Live TV

Trending news