Khatu Shyam Mandir: खाटूश्याम मेले भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बड़ भी सकता है.
Trending Photos
Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम मेले में एक बड़ा हादसा हो गया. मेले में भगदड़ मचने से तीन लोगों को मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि भगदड़ सुबह पांच बजे के वक्त मची, जब लोग भगवान खाटूश्याम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे.
तीन महिलाओं की मौत
बताया जा रहा है कि सुबह जब भक्त दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी अचानक से भगदड़ मच गई, इस दौरान लोग एक दूसरे के ऊपर से निकलते गए, जिसमें कई लोग नीचे दब गए. लोगों के दबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इलाज के भर्ती कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है, वहीं घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि अचानक से भगदड़ क्यों मची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि इस बार खाटूश्याम मेले में भक्तों की भारी भीड़ जुटी है.
राजस्थान के सीकर जिले में हैं खाटू श्यामजी मंदिर
प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है, जहां हर साल मेले का आयोजन भी किया जाता है. इस बार मेले में भारी भीड़ पहुंची है. बता दें कि खाटूश्यामजी का मंदिर शहर के मध्य में बना हुआ है. इसमें पूजा के लिए एक बड़ा हॉल है, इसके अलावा गर्भगृह के अंदर बाबा खाटूश्याम का सिर है, जिसके दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में हर साल भक्त पहुंचते हैं.