सिंधिया समर्थक मंत्री की ऑन द स्पॉट कार्रवाई, मोबाइल चोरों को खुद पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1100024

सिंधिया समर्थक मंत्री की ऑन द स्पॉट कार्रवाई, मोबाइल चोरों को खुद पकड़कर किया पुलिस के हवाले

इंदौर के विजय नगर इलाके में महिलाओं से मोबाइल छीनकर भाग रहे चोरों को मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

सिंधिया समर्थक मंत्री की ऑन द स्पॉट कार्रवाई, मोबाइल चोरों को खुद पकड़कर किया पुलिस के हवाले

इंदौर: सिंधिया समर्थक मंत्री तुसलीराम सिलावट ने इंदौर में दो मोबाइल चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. मंत्री के बुलावे पर विजय नगर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. मामला इंदौर के विजय नगर इलाके का है, जहां दो चोर महिलाओं का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे.

महिलाओं ने रोका काफिला
दो महिलाएं अपनी एक्टिवा से विजय नगर क्षेत्र से गुजर रहीं थीं. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक महिला से मोबाइल छीनकर भागने लगे. महिलाओं ने फुर्ती दिखाई और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. इतने में मंत्री तुलसी राम सिलावट का काफिला वहां से गुजर रहा था, जिसे महिलाओं ने रोक लिया और मंत्री के सुरक्षा गार्डों से मदद मांगी.

सुरक्षाकर्मी मदद से कर रहे थे इंकार
काफिले में चल रहे पुलिस वालों ने वीआईपी ड्यूटी बोल कर मदद करने से मना कर दिया था, लेकिन सिलावट खुद कार से उतरे और बोले मुझे पायलट गाड़ी की कोई जरूरत नहीं है. मैं बिना पायलट के भी चला जाऊंगा. पहले आरोपियों को थाने ले जाओ. उन्होंने पुलिस को फोन लगवाया. मौके पर विजयनगर पुलिस पहुंची तो मोबाइल चोरों को उनके गवाले कर दिया गया. 

आरोपियों से पूछताछ जारी
मंत्री ने महिलाओं के हिम्मत की सराहना की है. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि बदमाशों ने इलाकों में कई जगह लूट की वारदातें की है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news