`शादी हो गई, अब बारी बुआ-फूफा जी के क्लेश की`, इस वेडिंग कार्ड को पढ़कर छूट जाएगी हंसी, जमकर हो रहा वायरल
viral news-इस तरह का क्रिएटिव शादी का कार्ड आपने कभी नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस क्रिएटिव शादी के कार्ड को देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, क्योंकि इस पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे.
viral wedding card-भारत में शादी के इस सीजन में एक नया ट्रेंड चल रहा है, लोग अपनी शादी का कार्ड बड़ा यूनिक और क्रिएटिव बनवा रहे हैं. कई लोग शादी के कार्ड में लोकल भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कार्ड में दिल की बातों का जिक्र कर रहे हैं. एक कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार्ड छपवाने वाले ने अपनी सारी दिल की बातें इसमें लिख डाली.
इस शादी के कार्ड को पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी, आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
मजेदार है यह कार्ड
इस शादी के कार्ड को बड़े ही क्रिएटिव तरीके से छपवाया गया है. कार्ड में अपनी दिल की बातों के साथ सारी भड़ास भी छपवाई गई हैं. कार्ड के सबसे पहले पेज पर सबसे ऊपर लिखा मिलेगा कि, "हमारे शादी में आपका आना जरूरी है, क्योंकि आप नहीं आए तो हमारी शादी में खाने की बुराई कौन करेगा?. आगे शादी के कार्ड पर दूल्हा दुल्हन के नाम की जगह पर लिखा हुआ है, शर्मा जी की बेटी और गोपाल जी का लड़का. साथ ही दोनों का परिचय भी बड़ा अलग तरीके से दिया गया है, लिखा है शर्मा जी की लड़की पढ़ाई में बहुत तेज है. वहीं, गोपाल जी का लड़का B.Tech करने के बाद दुकान संभालता है.
मेहमानों को बुलाने का तरीका
कार्ड पर लिखा हुआ है कि इस शुभ दिन को तीन पंडितों ने चुना है और इस दिन टिंकू के एग्जाम भी खत्म हो रहे हैं. वेन्यू की जगह लिखा हुआ-जहां पिछले साल दूबे जी का रिटायरमेंट था. ढूंढने के लिए वहीं गेट मिलेगा जो हर जगह सेम दिखता है. अगले पेज पर लिखा है, शादी हो गई अब बारी है बुआ और फुफा जी के क्लेस का. उसके बाद लिखा हुआ है, शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ है। रिसेप्शन का ड्रामा देखने जरूर आएं. कार्ड पर मेहमानों के लिए टाइम साढ़े 7 बजे लिखा गया लेकिन आगे की लाइन बड़ी मजेदार है, जिसमें लिखा है- हम खुद साढ़े 8 बजे आएंगे.
शादी की गाइडलाइन्स
परिवार ने रिसेप्शन में आने वाले मेहमानों के लिए गाइडलाइन भी छपवाई है, जिसमें लिखा है- प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें, इतना महंगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है. अगली गाइडलाइन है कि फूफा जी से जरूर मिलकर जाएं वरना उनका मुंह गोलगप्पे की तरह फूल जाता है. आग वार्निंग भी है जिसमें लिखा है, खाना खा के जाना लेकिन सिर्फ एक बार क्योंकि 2 हजार रुपए की एक प्लेट पड़ी है.
वायरल हो रहा है कार्ड
यह यूनिक शादी का कार्ड जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस कार्ड को सोशल साइट एक्स पर @DoctorAjayita नाम की यूजर ने शेयर किया है. इस कार्ड को अब तक करीब ढाई लाख लोग देख चुके हैं. वहीं करीब ढाई हजार लोगों ने इसे लाइक किया है.