लव, सेक्स और धोखा...शादीशुदा ACP ने IIT कानपुर की छात्रा से किया रेप! FIR के बाद गिरी गाज
Advertisement
trendingNow12555808

लव, सेक्स और धोखा...शादीशुदा ACP ने IIT कानपुर की छात्रा से किया रेप! FIR के बाद गिरी गाज

ACP Mohsin Khan Case: कानपुर में तैनात साइबर क्राइम के लिए चर्चित कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान IIT कानपुर से साइबर क्राइम एंड क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. इस दौरान वहां साथ में पढ़ाई कर रही एक रिसर्च स्कॉलर से उनकी नजदीकी बढ़ गई. 

लव, सेक्स और धोखा...शादीशुदा ACP ने IIT कानपुर की छात्रा से किया रेप! FIR के बाद गिरी गाज

Uttar Pradesh Kanpur Rape: उत्तर प्रदेश के कानपुर में IIT छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को महिला DCP और ACP जांच करने पहुंचीं. दो घंटे बंद कमरे में पूछताछ की गई, जिसमें इसमें मामला सही पाया गया. पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और ACP को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है.

दरअसल कानपुर में तैनात साइबर क्राइम के लिए चर्चित कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान IIT कानपुर से साइबर क्राइम एंड क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. इस दौरान वहां साथ में पढ़ाई कर रही एक रिसर्च स्कॉलर से उनकी नजदीकी बढ़ गई. छात्रा ने आरोप लगाया है कि ACP ने उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर रेप भी किया. 

सच्चाई सामने आने पर हिली युवती

इसके बाद ACP की शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आई तो युवती ने शिकायत कानपुर पुलिस कमिश्नर से की. पुलिस कमिश्नर ने DCP और ACP रैंक की महिला अधिकारियों से इस मामले की जांच करवाई, जिसमें मामला सही पाया गया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ACP मोहसिन खान को उनके पद से हटा दिया और FIR दर्ज कर ली गई.

 डीसीपी साउथ कानपुर अंकिता सिंह ने बताया, 'आईआईटी कानपुर की छात्रा की ओर से कानपुर के एसीपी पर शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप के संबंध में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. विस्तृत जांच के लिए एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से लखनऊ पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है'.

2013 बैच के अफसर हैं मोहसिन खान

लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं. उनकी 12 दिसंबर 2023 को कानपुर कमिश्नरेट में पोस्टिंग हुई थी. इसके बाद उनको एसीपी कलक्टरगंज के अलावा एसीपी साइबर क्राइम का प्रभार भी दिया गया. इससे पहले वह आगरा में सीओ ताज सुरक्षा का पद भी संभाल चुके हैं. 

कानपुर आईआईटी में साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी में पीएचडी करते हुए उनकी मुलाकात प.बंगाल की रहने वाली एक युवती से हुई, जो फोर्थ सेमेस्टर पीएचडी स्टूडेंट है. आरोप है कि मोहसिन ने खुद को कुंवारा बताते हुए युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

''तलाक की कोई बात नहीं की"

जब कुछ वक्त बाद लड़की को मोहसिन के शादीशुदा होने के बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध किया. लेकिन मोहसिन ने पत्नी को तलाक देने की बात कहकर युवती को किसी तरह मना लिया. उसने युवती को आश्वासन दिया कि जल्द ही उसका तलाक हो जाएगा और वह उससे शादी कर लेगा. जब युवती ने मोहसिन की पत्नी से बात की तो पाया कि उसने तलाक की कोई बात ही नहीं है. बल्कि उनकी तो मैरिड लाइफ अच्छी चल रही है. इसके बाद युवती डिप्रेशन में चली गई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news