Aurangabad Latest News: औरंगाबाद पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मदनपुर थाना क्षेत्र के करीबाडोवा और बांसडीह पहाड़ी के पास से नक्सलियों की तरफ से छिपाकर रखे गए 2206 जिंदा कारतूस, 3 -3 किलो का 2 प्रेशर आईडी बरामद किया गया है.
Trending Photos
Aurangabad News: बिहार की औरंगाबाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन ने 13 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को विफल कर दिया. पुलिस और कोबरा बटालियन ने नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान के तहत मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके से 2,206 कारतूस और दो प्रेशर आईईडी बम बरामद किए.
एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस और कोबरा बटालियन-205 ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी क्रम में गुरुवार को मदनपुर के पचरुखिया के जंगल से 2,206 कारतूस और दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बराबद किए गए.
औरंगाबाद सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अमित कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सली एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं.
इसी सूचना के आधार पर औरंगाबाद एसपी अमरीष राहुल और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कमांडर धीरेंद्र पाठक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) दिवेश मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दो अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान मदनपुर के पचरुखिया स्थित कैंप से लगभग 1,300 मीटर की दूरी पर दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित करीबाडोबा एवं बांसडीह पहाड़ी के बीच से कुल 2,206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें:आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहा बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन, जब बन जाएगा पहचान नहीं पाएंगे
एसडीपीओ ने बताया कि प्रेशर आईईडी बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहा बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन, जब बन जाएगा पहचान नहीं पाएंगे
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!