Shah Rukh Khan: नए संसद भवन को शाहरुख ने बताया उम्मीदों का घर, जानिए किसने क्या कहा...
Advertisement

Shah Rukh Khan: नए संसद भवन को शाहरुख ने बताया उम्मीदों का घर, जानिए किसने क्या कहा...

PM Modi to inaugurate India's new Parliament:आज प्रधानमंत्री मोदी पूजा और हवन के बाद नया संसद भवन देश को सौंप देंगे. वहीं हिंदी सिनेमा के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर नई संसद भवन का वीडियो शेयर करते हुए कई बड़ी बातें बोली हैं. जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रही है. 

Shah Rukh Khan: नए संसद भवन को शाहरुख ने बताया उम्मीदों का घर, जानिए किसने क्या कहा...

Shahrukh khan on New Parliament: नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई 2023 यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) करेंगे. इस भवन का वीडियो पीएम द्वारा जारी किया जा चुका है. जिसमें लोकतंत्र का मंदिर काफी भव्य और खूबसूरत दिखाई दे रहा है. वहीं इस भवन को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के कलाकार भी संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर उत्साहित है. इधर, अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने नए संसद भवन को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसकी चर्चा काफी हो रही है.

नए संसद भवन के उद्घाटन  से पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा कि ''हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान देश के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और हर व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए नया संसद भवन कितना शानदा है. नए भारत के लिए नया संसद भवन... भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ जय हिन्द! #MyParliamentMyPride"

सुनिए शाहरुख खान ने क्या कहा-
शाहरुख खान नई संसद भवन का वीडियो शेयर कर अपनी फिल्म स्वदेश (ये जो देश है मेरा) के म्यूजिक के साथ एक वॉयसओवर देते हुए करते हुए कहते हैं कि 'भारत का नया संसद भवन, हमारी उम्मीदों का नया घर. हमारे संविधान को संभालने वालों के लिए एक ऐसा घर जहां 140 करोड़ हिंदुस्तानी एक परिवार हैं. ये नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर प्रांत, प्रदेश, गांव-शहर कोने-कोने के लिए जगह बन सके. इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति- प्रजाति हर धर्म को प्यार कर सके. इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके, जांच सके. उनकी समस्याओं को पहचान सके. यहां सत्यमेव जयते का नारा स्लोगन नहीं विश्वास हो. यहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा, शेर और खम्भा लोगो नहीं हमारा इतिहास हो.

अक्षय कुमार ने भी दी प्रतिक्रिया
अभिनेता शाहरुख खान के साथ ही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी संसद भवन का वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जब वो दिल्ली में रहते थे तो इंडिया गेट और उसके आसपास घूमने जाता था तो ज्यादातर बिल्डिंग अंग्रेजों की बनाई हुई थी. लेकिन ये लोकतंत्र का मंदिर है. ये नए भारत की पहचान है. 

नई संसद पर अनुपम खेर की कविता

पीएम मोदी ने किया था आग्रह
बता दें कि इससे पहले  PM मोदी ने ट्विटर पर संसद भवन का वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से #MyParliamentMyPride. हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने Voice over के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया था.

Trending news