COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sidhi pravesh shukla big update: दलित युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ शिवराज सरकार ने वीडियो वायरल होने के बाद से ही बड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया था. पहले उसकी गिरफ्तारी हुई, उसपर एनएसए की धारा लगाई गई और उसके घर पर मामा ने बुलडोजर चलवा दिया. अब पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रवेश शुक्ला से बड़ा और काफी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 


दरअसल  सीधी पेशाब कांड को लेकर ज़ी मीडिया ने सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा का  एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया है. जिसमें प्रवेश शु्क्ला को लेकर कई खुलासे किए है.  एसपी ने बताया कि ये वीडियो करीब 2 साल पुराना है.


पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा 
पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपनी दंबगई दिखाने के लिए पेशाब कांड जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. आरोपी प्रवेश शुक्ला पर पहले से ही तीन मामले थाने में दर्ज है. इसके अलावा पेशाब करने के बाद आरोपी ने पीड़ित से एफिडेविट पर सिग्नेचर करवा लिए कि प्रवेश शुक्ला ने कुछ नहीं किया है. वीडियो फर्जी है.


रिपोर्ट: प्रमोद शर्मा (सीधी)


Sidhi Peshab Kand में आया नया मोड, पीड़ित दसमत के शपथ पत्र पर हुआ अहम खुलासा


एफिडेविट में क्या लिखा है?
आपको बता दें कि जो एफिडेविट में लिखा है कि ''मेरे और प्रवेश शुक्ला का नशे के हालत का वीडियो आदर्श शुक्ला और उनके दूसरे साथियों द्वारा वायरल किया जा रहा है. वह वीडियो झूठा और फर्जी है. प्रवेश शुक्ला ने मेरे साथ ऐसा कोई भी काम नहीं किया है. इस एफिडेविट में पीड़ित ने कहा है कि आदर्श शुक्ला नाम के व्यक्ति और उसके दूसरे साथियों ने उस पर (पीड़ित) पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बनाया था. इसके एवज में पैसे देने की बात कही गई थी. एफिडेविट में कहा गया है कि प्रवेश शुक्ला की छवि खराब करने के लिए फर्जी वीडियो बनाया गया था.


2 अन्य पर मामला दर्ज 
एसपी ने कहा कि जिन लोगों ने वीडियो बनाया है. ऐसे 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. इन लोगों ने सीधी में पुलिस का खौफ खत्म हुआ दिखाने और अपनी दबंगई और हनक दिखाने के लिए पेशाब कांड जैसी घटना को दिया.


कलेक्टर ने क्या कहा?
सीधी घटना पर जब ज़ी मीडिया ने कलेक्टर साकेत मालवीय से बात करना चाही तो वो हमारे सवालों से बचते नजर आए. हालांकि उन्होंने कहा कि जरूरी कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने कहा कि वीडियो एक हफ्ते पहले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो तीन साल पुराना है. पीड़ित दशमत रावत ने कोई शिकायत नहीं की बल्कि सीएम के निर्देश के बाद ही कार्रवाई की गई है. अब दशमत रावत को आर्थिक सहायता दी जा रही है.


सीधी मामले से जुड़ी हुई खबरें यहां पढ़िए


नेता की शर्मनाक करतूत! नशे में युवक के ऊपर की पेशाब, सीएम शिवराज ने कहा-अपराधी पर NSA लगाया जाए


MP News: सीधी पेशाबकांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की पूछताछ


MP News: सीधी पेशाब कांड का आरोपी गिरफ्तार, MP से केंद्र तक गरमाई सियासत, अब बुलडोजर से होगा न्याय?


Sidhi News: सीधी की घटना को लेकर बड़ी कार्रवाई! आरोपी के घर पर चला बुलडोजर


MP News: सीधी घटना पर एमपी में गरमाई सियासत, बीजेपी के बाद कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी


हमदर्दी या सियासी नौटंकी!! सीधी पेशाब कांड पर बोले सीएम शिवराज- दुःख बांटना चाहता हूं...


सीधी पेशाब कांड: देशभर में हंगामे के बाद CM शिवराज का पॉलिटिकल ड्रामा, आदिवासी युवक के धोए पैर


Chunavi Chatbox: अखिलेश यादव ने Sidhi पेशाब कांड पर किया ट्वीट, यूजर्स बोले- थोड़ा सटीक जानकारी लीजिए


Sidhi Urination Case: CM शिवराज ने पैर धोने के बाद पेड़ लगाने का वीडियो किया वायरल, यूजर्स ने कहा 'गजब नौंटकी है बे'


शिवराज मामा का चुनावी ढकोसला या डैमेज कंट्रोल? पेशाबकांड पीड़ित के पैर धोकर लगाया तिलक, बोले मन दुखी है


Sidhi News: पीड़ित के घर पहुंचे सीधी विधायक, तो महिलाओं ने चप्पल से किया स्वागत


Sidhi News: पेशाब कांड पीड़ित को 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि, घर बनाने के लिए 1.5 लाख अलग से मिले


Sidhi Peshab Kand में आया नया मोड, पीड़ित दशमत के शपथ पत्र पर हुआ अहम खुलासा


CM शिवराज ने धोए पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी युवक के पैर, दिग्विजय सिंह ने कह दी ये बात