सीधी पेशाब कांड: देशभर में हंगामे के बाद CM शिवराज का पॉलिटिकल ड्रामा, आदिवासी युवक के धोए पैर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1767975

सीधी पेशाब कांड: देशभर में हंगामे के बाद CM शिवराज का पॉलिटिकल ड्रामा, आदिवासी युवक के धोए पैर

sidhi victim Dashrath Rawat: मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड से जुड़े मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी से मुलाकात की हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित के पैर भी धोए हैं. 

सीधी पेशाब कांड: देशभर में हंगामे के बाद CM शिवराज का पॉलिटिकल ड्रामा, आदिवासी युवक के धोए पैर

Sidhi News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के सीधी (Sidhi) में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेज दिया गया है. उसके घर पर शिवराज सरकार ने बुलडोजर भी चला दिया है. वहीं अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में पेशाब कांड के पीड़ित से मुलाकात की हैं. इस दौरान शिवराज सिंह ने इस घटना के लिए पीड़ित से माफी मांगी और पीड़ित के पैर धोए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर पीड़ित का सम्मान किया.

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है.

सीएम शिवराज ने की पीड़ित से बात

सीएम शिवराज के साथ लगाया पौधा
पीड़ित ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सीएम हाउस में पौधा लगाया.

इस मामले में अब तक क्या हुआ?
- सबसे पहले वीडियो वायरल हुआ
- वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने बीजेपी को घेरा.
- आरोपी पर बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि होने के आरोप लगे
- बीजेपी ने उसे अपना सदस्य मानने से इनकार किया.
- मंगलवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
- आरोपी की पत्नी-माता-पिता से पूछताछ की गई
- बुधवार आरोपी पर कलेक्टर ने एनएसए की धारा लगाई.
- बुधवार ही आरोपी के घर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. 
- कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने ही अपनी जांच कमेटी बनाई
- सीएम शिवराज सिंह चौहान  से मिला पीड़ित
- पीड़ित युवक के सीएम शिवराज ने धोए पैर

खबर पर अपडेट जारी है..

Trending news