MP News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Oye Indori पर रेप का केस! शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2019652

MP News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Oye Indori पर रेप का केस! शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

इंदौर के सबसे फेसम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर एक युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है. रॉबिन अपनी रील्स के लिए पूरे देश में फेमस हैं. वो अपने कॉमेडी वीडियो बनाकर oye indori के नाम से वायरल करते हैं.

MP News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Oye Indori पर रेप का केस! शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

Rape Case on Oye Indori: इंदौर के सबसे फेसम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर एक युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है. रॉबिन अपनी रील्स के लिए पूरे देश में फेमस हैं. वो अपने कॉमेडी वीडियो बनाकर oye indori के नाम से वायरल करते हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देर रात उसपर एमआईजी पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

रॉबिन जिंदल पर लगे गंभीर आरोप 
दरअसल तलाकशुदा युवती ने रॉबिन अग्रवाल जिंदल पर आरोप लगाया है कि वो शादी का झांसा देकर फिजिकली यूज कर रहा था. एमआईजी पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद रॉबिन अग्रवाल जिंदल उर्फ ओए इंदौरी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. बता दें कि उनपर ये दूसरी बार मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले मार्च में भी युवती की शिकायत के बाद ओए इंदौरी पर आरोप लगा था. लेकिन तब आपसी समझाईश पर मामला खत्म हो गया था. हालांकि इसके बाद भी वह पीड़िता से लगातार दुष्कर्म करता रहा.

करीब डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स 
बता दें कि  रॉबिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है. उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर हैं.
जानिए कितने फॉलोवर्स 
Youtube पर 78 लाख
Instagram पर 74 लाख
Facebook पर 4 लाख

मीडिया रिपोर्ट की माने तो हाल ही में उन्होंने अपनी साथी से इंदौर के एक बड़े होटल के सगाई भी की थी, जिसमें कई बड़े लोग शामिल हुए थे. रॉबिन ने जिस लड़की से सगाई की है, वह भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. इस सगाई में देश के कई बड़े लोग शामिल हुए थे.

पुलिस ने क्या कहा
एमआईजी थाना एसआई सचिन आर्या ने अधिक जानकारी देत हुए बताया कि पीड़िता ने लिखित में आवेदन किया था कि रॉबिन अग्रवाल ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. दोनों ही काफी टाइम से लिव-इन में रहे थे. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, उसकी तलाश की जा रही है.

रिपोर्टर- शिव मोहन शर्मा

Trending news