Summer Hair Care: गर्मी में चिपचिपे बालों से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1707686

Summer Hair Care: गर्मी में चिपचिपे बालों से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा

Hair Care Tips: गर्मी का सीजन शुरू होते ही बालों में चिपचिपापन शुरू हो जाता है, जिसकी वजह से डैंड्रफ और बाल गिरने की समस्या होने लगती है. आज के इस आर्टिकल में हम चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के उपाय बताने जा रहे हैं.

 

Summer Hair Care: गर्मी में चिपचिपे बालों से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा

Hair Care Tips: गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से बालों में चिपचिपापन होने लगता है. जिससे बालों का टूटना और डैंड्रफ जैसी समस्या परेशान करने लगती है. ये चिपचिपे ऑयली बाल सारे स्टाइल को बर्बाद कर देते हैं. देखने में भी ऐसे बाल अच्छे नहीं लगते हैं. मार्केट में ऑयली हेयर की समस्या से निजात पाने के लिए बहुत से प्रोडक्ट मिलते हैं, लेकिन ये कभी-कभी हमारे बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आज हम चिपचिपे बालों से निपटने के लिए कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

चिपचिपे बालों से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय-

बालों को ठंडे पानी से धोना चाहिए
चिपचिपे बालों से बचने के लिए बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोना चाहिए. क्योंकि ठंडे पानी से बालों की नमी बनी रहती है, जिससे बाल जल्दी गंदे नहीं होते हैं.

हफ्ते में दो बार धोना चाहिए बाल
बालों को खूबसूरत बनाने के लिए बालों को हफ्ते में दो बार धोना चाहिए. हफ्ते में दो बार बाल धोने से बालों का चिपचिपापन दूर होता है.

बालों को बार-बार छूने से बचें
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपको बालों को बार-बार नहीं छूना है. क्योंकि जरुरत से ज्यादा बाल छूने से भी बालों की नमी चली जाती है.

बालों के टाइप के अनुसार प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें
अपने बालों के टाइप के अनुसार ही हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. क्योंकि इससे आपके बालों में मौजूद ऑयल को मैनेज किया जा सके. इसके अलावा तनाव लेने से बचें. क्योंकि तनाव लेने से भी इसका असर बालों पर पड़ता है. 

गर्मी में चिपचिपे बाल का कारण-

गर्मी के सीजन में चिपचिपे बाल होने के कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में.

  • गर्म पानी से बाल धोने से भी बाल चिपचिपे होते हैं. इसलिए गर्मी के मौसम में बालों को गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए.
  • कई लड़कियां हाई पोनीटेल करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि हाई पोनीटेल करने से भी बाल गंदे और चिपचिपे होते हैं.
  • अगर आप ज्यादा ऑयली या डेयरी उत्पादों का सेवन करते हैं तो इससे भी बाल चिपचिपे होते हैं. क्योंकि हमारे खाने का असर बालों पर भी पड़ता है.
  • धूप में ज्यादा रहने से भी बालों में रुखापन और चिपचिपापन होने लगता है.

Trending news