Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं, जानिए कहां लगेगा सूतक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1657079

Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं, जानिए कहां लगेगा सूतक

Surya Grahan Effect on India: हिंदू पंचाग के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं कहां लगेगा इसका सूतक. आइए जानते हैं गुरुवार को लगने वाला सूर्यग्रहण का भारत पर क्या प्रभाव होगा?

Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं, जानिए कहां लगेगा सूतक

Surya Grahan 20 April 2023: साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल दिन गुरुवार को लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण का विशेष महत्व होता है. इस बार सूर्य ग्रहण मेष राशि में लग रहा है. बता दें कि मेष राशि में सूर्यग्रहण 19 साल बाद लग रहा है. सूर्य ग्रहण हाइब्रिड होगा, क्योंकि यह तीन रूपों में दिखाई देगा. इसमें आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण शामिल होंगे. सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा. जो दोपहर 12 बजकर29 मिनट तक रहेगा. हालांकि इस बार सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में आइए जानते हैं कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण और कहां लगेगा सूतक?

कहां लगेगा सूर्य ग्रहण
20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिणी प्रशांत महासागर के देशों जैसे अमेरिका, चीन, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, अंटार्कटिका, सिंगापुर, थाईलैंड समेत दक्षिण हिंद महासागर के देशों में दिखाई देगा. भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण की शुरुआत सुबह 07 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. 

भारत में सूतक लगेगा की नहीं
ज्योतिष मान्यतानुसार सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. सूतक काल के दौरान पूजा पाठ की मनाही होती है. इस अवधि में भगवान की पूजा नहीं की जाती है. लेकिन सूतक काल वहीं मान्य होता है जहां वो दिखाई देता है. इस बार यानी 20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. वैसे आप इच्छानुसार ग्रहण उग्रह (समाप्त) होने के बाद घर की साफ-सफाई और नदी में स्नान करने के पश्चात दान-पुण्य कर सकते हैं. 

ग्रहण के उपरांत करें दान- पुण्य
वैसे तो 20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन ग्रह नक्षत्रों और राशियों पर इसका प्रभाव दिखाई देगा. इसलिए आप संभव हो तो इस दौरान किसी भी प्रकार के मांगलिक व शुभ कार्य न करें. ग्रहण के मोक्ष के पश्चात् ग्रहण दोष से मुक्ति के लिए स्नान करने के बाद जरूरत मंदो को खाने-पीने की चीजें दान करें. 

ये भी पढ़ेंः शरीर के इस अंग पर तिल वाले होते हैं धनवान, जानिए तिल का महत्व

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news