Sushant Singh Rajput Death Anniversary: आज बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस आज भी जस्टिस फॉर सुशांत से हैशटैग चला रहे हैं
Trending Photos
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: 14 जून 2020 वो दिन जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को न सिर्फ हिला कर रख दिया, बल्कि जिंदगीभर का वो घाव दिया, जिसे भुलाना अब नामुमकिन है. इस दिन हिंदी सिनेमा ने अपने जगमगाते सितारे को खो दिया. जीं, हां हम बात कर रहे हैं, सुशांत सिंह राजपूत की, जिनकी आज तीसरी पुण्यतिथि है. तीन साल बीत जाने के बाद भी सुशांक के फैंस आज तक इससे उबर नहीं पाए है, और सोशल मीडिया पर न्याय दिलाने के लिए वो हर दिग हैशटैग चलाते हैं.
गौरतलब है कि टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत टीवी से निकलकर बॉलीवुड तक पहुंचे थे. सुशांत सिंह राजपूत अच्छे कलाकर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे. आज उनकी पुण्यतिथि में हम आपको उनसे जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं.
अपनी एक्टिंग की छोड़ दी फीस
सुशांत सिंह राजपूत बड़े अभिनेता होने के साथ-साथ बड़े दिलवाले भी थे. उन्होंने साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर ब्लॉबस्टर फिल्म पीके में एक अहम भूमिका निभाई थी. जिसमें वो अनुष्का शर्मा के ब्यॉयफ्रेंड बने थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी पहली फिल्म में फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले सुशांत अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये फीस लेते थे, लेकिन महज 15 मिनट के रोल के लिए उन्हें फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने 21 रुपये दिए थे, जिसे एक्टर ने खुशी-खुशी स्वीकार किया था.
Remembering #SushantSinghRajput on his death anniversary
Man gave some memorable performance throughout his career in MSD biopic, Sonchiriya, Chichhore, Kai Po Che etc...
Great talent but gone too soon pic.twitter.com/l5vC9CjsO7— Nitish (@IamNitish98) June 14, 2023
हिरानी हुए थे इंप्रेस
बता दें कि पीके में काम करने के लिए हिरानी से फीस लेने का सुशांत ने इंकार कर दिया था. कहा जाता है कि हिरानी उनके काम से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने एक्टर को शगुन के तौर पर 21 रुपये दिए थे. जिसे सुशांत ने खुशी-खुशी स्वाीकार किया था.
2013 में किया था सुशांत से डेब्यू
सुशांत अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के प्रसिद्ध टीवी शो जो ज़ी टीवी पर आता था 'पवित्र रिश्ता' से की थी. इस शो में उनके साथ अंकिता लोखंडे को भी लीड रोल में देखा गया था. इस शो में उनके अभिनय को खूब सराहा गया. इसके बाद सुशांत ने बॉलीवुड का रुख कर लिया और पहली बार 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काय पो चे' में नजर आए. उसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा, उन्होंने अपने 9 साल के करियर में 12 फिल्मों में काम किया. जिसमें अधिकतर बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी सबसे बड़ी फिल्म बनी थी.