Majedar Jokes: हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
Trending Photos
Viral Jokes In Hindi: हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए रोज कुछ न कुछ ऐसे तड़क-भड़क वाले चिटकुले लेकर आते हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. इतना ही नहीं हंसी के इन चुटकुलों को पढ़ने के बाद आपके आस-पास के लोग भी हंस देंगे. तो आइए देर न करते हुए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
. रामू- क्या हुआ राज तुम उदास क्यों बैठे हो?
श्यामू- भाई अब क्या बताऊं, आपकी भाभी ने नाक कटवा दी.
रामू- वो कैसे?
श्यामू- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कराण थोड़ा लेट हो गए .
रामू- इसमें क्या नाक कटवा दी?
श्यामू- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पतिदेव टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई.
अब मैं किस-किस को समझाऊं.
. रामू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था.
उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले.
उसने नया पासवर्ड रखा- 'इनकरेक्ट'
अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है, तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिला देता है- "योर पासवर्ड इज इनकरेक्ट.
. रामू- पंडित जी, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे.
. रामू- डाक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है.
डाक्टर- कितना पतला आता है?
बंटी- समझ लो कि आप उस से कुल्ला कर सकते हो.
. रामू- विवाह क्या है ?
श्यामू- विवाह एक ऐसा गठबंधन है, जिसमें में 2 लोग मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है जो पहले कभी थी ही नहीं.
. दुकानदार- मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है.
लड़की- वो सामने वाले डिब्बे में क्या है? दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है.
आज के मजेदार ज्ञान- भारत में सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी, बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं. बाकी 99% लडकियां पत्नी बनकर पति की जिंदगी से खेलती हैं.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)