Viral Jokes: आपको हंसाने के लिए आज कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले ( majedar jokes) लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाना का सिलसिला.
Trending Photos
Majedar Jokes: हंसना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है, ऐसा माना जाता है कि हंसने से हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है. हंसने से हमारी सारी मानसिक परेशानियां दूर हो जाती हैं और हम हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहते हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होने चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आज आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (viral jokes) लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रूकेगी. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
1. टीचर- बच्चों बताओं!
'जिंदगी की तलाश में हम मौत के इतने पास आ गए'
इसका मतलब क्या है?
छात्र- सर इसका मतलब है कि, गर्लफ्रैंड ढूंढते-ढूंढते
शादी फिक्स हो गई.
2. सात महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहा
कि मेरी पत्नी अस्पताल में है..
आज मैं खुद जाकर अस्पताल में देखा तो
पता चला उसकी पत्नी नर्स है..
3. गांव की एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची.
चेक करने के बाद खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर कंडक्टर बोला..
डॉक्टर- जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना...
खूबसूरत लड़की-पर क्यों
डॉक्टर-आई ड्राप डालना है..
4. इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा : बताओ अकबर का जन्म कब हुआ.?
छात्र- सर...मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूं..डिलिवरी थोड़े ही करवाता फिरता हूं...
जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया..
5. स्कूटी से गिरने के बाद मोटी लड़की बदन दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास जाकर बोली...
डॉक्टर ने पूछा- आपको कहां दर्द है ?
युवती ने कहा- सब जगह दर्द है.. प्लीज मेरी मदद कीजिये..
डॉक्टर ने पूछा- सब जगह.. क्या मतलब ? जरा साफ साफ बताइए.
युवती ने अपनी तर्जनी से घुटने को छुआ और चिल्लाई- ओह, यहां दर्द है.
फिर उसने उंगली से ही अपने गाल को छुआ और बताया- आउच, यहां भी दर्द है.
फिर उसने अपने कान को छुआ और चीखी- यहां भी दुखता है. प्लीज मेरा इलाज कीजिए..
डॉक्टर ने कुछ देर तक ध्यानपूर्वक उसका परीक्षण किया, फिर कहा- आपकी उंगली टूट गई है...
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)
LIVE TV