Train Cancel Today: 43 ट्रेनें कैंसिल; 7 ट्रेनों का रूट चेंज, सफर करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1423362

Train Cancel Today: 43 ट्रेनें कैंसिल; 7 ट्रेनों का रूट चेंज, सफर करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट

Cancelled Train List: रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते 43 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. साथ ही 7 ट्रेनों का रूट चेंज भी हुआ है. तो इस बीच अगर आप भी सफर करने जा रहे हैं तो सफर करने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें. 

Train Cancel Today: 43 ट्रेनें कैंसिल; 7 ट्रेनों का रूट चेंज, सफर करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट

अजय दुबे/जबलपुर: पश्चिम मध्य रेलवे और भोपाल मंडल की 43 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं 7 ट्रेनों के रूट भी चेंज कर दिए गए हैं.यात्रियों को परेशानी ना हो इसी के चलते रेलवे ने सभी ट्रेनों की सूची पहले से जारी कर दी है.रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे और भोपाल मंडल के मालखेड़ी और महादेव खेड़ी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम जारी है. इसी के चलते ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कुछ रूट परिवर्तन भी किए हैं. यहां लिस्ट चैक करें..

46 ट्रेनों को किया गया निरस्त

06603/06604 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 11 से 18नवंबर तक
11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन - 11 से 18 नवंबर तक

02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन - 12 नवंबर को 
 02181 रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन  13 नवंबर को 

02182 उदयपुर सिटी-रीवा स्पेशल ट्रेन - 14 नवंबर को रहेगी निरस्त
22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन - 10  से 17 

22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन  11 से 18 नवंबर तक
22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन  12 एवं 16 को 
22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन  15.11.2022 एवं 17.11.2022 को।

 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 13.11.2022 को
22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 14.11.2022 को
 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 16.11.2022 को

 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 17.11.2022 को

18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 09.11.2022 से 17.11.2022 तक

18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 11.11.2022 से 19.11.2022 तक

 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 10.11.2022 एवं 17.11.2022 को
 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 12.11.2022 एवं 19.11.2022 को

 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 10.11.2022 एवं 17.11.2022 को

13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 12.11.2022 एवं 19.11.2022 को
19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 07.11.2022 एवं 14.11.2022 को

19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 10.11.2022 एवं 17.11.2022 को
20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 12.11.2022 को

 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 13.11.2022 को
18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 11.11.2022 को

18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 13.11.2022 को
 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 13.11.2022 को
20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 16.11.2022 को

 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 13.11.2022 को
 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 14.11.2022 को।

30) 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 14.11.2022 को

18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 15.11.2022 को।
32) 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 11.11.2022 एवं 15.11.2022 को
22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 12.11.2022 एवं 16.11.2022 को

20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 11.11.2022,12.11.2022  एवं 15.11.2022 को
20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 12.11.2022,13.11.2022  एवं 16.11.2022 को

04044 नज़मुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन - दिनांक 15.11.2022 को

 04043 अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन - दिनांक 17.11.2022 को
 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 16.11.2022 को
20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 17.11.2022 को

12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 15.11.2022 को
12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 17.11.2022 को
 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 16.11.2022 को
 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन - दिनांक 19.11.2022 को

इन ट्रेनों का किया गया है रूट चेंज

12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - 11 से 13, एवं 16 नवंबर को- वाया कटनी साऊथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी)
 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस - 11, 14 एवं 18 नवंबर को - वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल
 11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस -  12 एवं 14 को - वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर

4) 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस - 10  से 17 नवंबर तक - वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी)
 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस - दिनांक 11 से 18 नवंबर तक - वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी)-ओहान-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन

12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस - 12, 14 एवं 17 तक - वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी)। 
रि-रूटिंग रेलगाड़ी :-* दयोदय एक्सप्रेस दो दिन बीना स्टेशन भी जाएगी।
12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस - दिनांक 16 एवं 17 नवंबर को - कटनी मुड़वारा-बीना मालखेड़ी-बीना-महादेवखेड़ी

 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस - 16 एवं 17  को - महादेवखेड़ी-बीना-बीना मालखेड़ी-कटनी मुड़वारा

Trending news