उज्जैन: MP में शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार सियासत जारी है. उज्जैन जिले के दो थाना क्षेत्रों में रहवासी क्षेत्र में बनी देशी शराब की दुकानों को बंद करवाने के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं का प्रदर्शन देखने को मिला है. इस दौरान कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार गैस, पेट्रोल सहित घरेलू उपयोग की वस्तुओं के कीमत में बढ़ोत्तरी कर रही है, जबकि शराब सस्ती कर रही है. जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 
नागदा तहसील के मेहतवास औद्योगिक क्षेत्र के रहवासी रहते है. जो सबसे व्यस्त क्षेत्र माना जाता है. महिलाओं ने मौके पर शराब दुकान को नहीं खुलने देने का विरोध कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. वहीं उज्जैन शहर में केडी गेट क्षेत्र में स्थित देशी कलाली को बंद करवाने क्षेत्रीय लोगों के साथ कांग्रेस नेत्री नूरी खान का हंगामा देखने को मिला है. 


नूरी ने शराब में ताला लगाया और चेतवानी दी कि दुकान खुलेगी तो उग्र आंदोलन करेंगे. दोनों क्षेत्र में नागदा में एसडीएम आशुतोष गौस्वामी व उज्जैन शहर में जीवजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल ने महिलाओं को शासन तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया. और प्रदर्शन खत्म करवाया.


जानिए क्या है मामला
जिले में बहुत सी जगहों पर रहवासी क्षेत्रों में शराब की दुकाने है, जिससे लोगों को जिसमें व्यापारियों, स्कूल के बच्चों व धार्मिक स्थल के आस पास हर रोज आने जाने वाले लोगों को परेशानियां उठाना पड़ती है. शराबी लोगों को अभद्र भाषा का प्रयोग करते है. उसी से तंग आकर लगागर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. क्षेत्रीय लोगो का कहना है अभी रमजान पवित्र महीना भी है, ऐसे में शासन हमारी मांगो को गंभीरता से ले. वरना उग्र आंदोलन देखने को मिलेगा. आंदोलन के दौरान बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि जिम्मेवार ध्यान दें कलाली को आज बंद कारवाया है, आगे से खुलने नहीं दिया जाए.


ये भी पढेंः 2 अप्रैल से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष, इन देशों में पड़ेगी शनिदेव की काली छाया


कांग्रेसी नेत्री ने क्या कहा
वहीं कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि कई बार विरोध कर चुके है लेकिन आज तक दुकान नहीं हटाई गई जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उज्जैन पवित्र नगरी है, यहां के लोगों को कितना कष्ट शराबियों के आगे झेलना पड़ता है, रमजान आने वाला है सरकार गैस, पेट्रोल, घर के सामान में लगातार कीमत बढ़ा रही है. और शराब को सस्ता कर बढ़ावा दे रही है.


WATCH LIVE TV