Ujjain Lok Sabha Chunav Result: उज्जैन में कांटे की टक्कर, जानिए 2024 में कौन है आमने-सामने?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2244807

Ujjain Lok Sabha Chunav Result: उज्जैन में कांटे की टक्कर, जानिए 2024 में कौन है आमने-सामने?

Ujjain Lok Sabha Chunav Result 2024: उज्जैन लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को जारी है. इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा. आइये इससे पहले उज्जैन सीट के पिछले रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.

 

Ujjain Lok Sabha Chunav Result: उज्जैन में कांटे की टक्कर, जानिए 2024 में कौन है आमने-सामने?

Ujjain Lok Sabha Chunav Result: देश में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को जारी है. इसमें मध्य प्रदेश की उज्जैन सीट भी शामिल है. यहां दोपहर 1 बजे तक 49.71% मतदान हुआ. BJP ने यहां से एक बार फिर अनिल फिरोजिया को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रस ने महेश परमार पर विश्वास जताया है. आइये इससे पहले यहां पिछले चुनावों के रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.

वोटिंग और रिजल्ट
उज्जैन लोकसभा सीट पर चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. इसके बाद पूरे देश के साथ ही उज्जैन के रिजल्ट भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

2019 का रिजल्ट
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी ने अनिल फिरोजिया को मैदान में उतारा था. अनिल फिरोजिया ने 2019 में यहां से कांग्रेस के खिलाफ 791663 वोट हासिल कर जीत पाई थी. वहीं कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 426026 वोट यानि कुल मतदान का 34.01 फीसदी ही मिल पाया था.

2014 का रिजल्ट
2014 के लोकसभा चुनाव में उज्जैन लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय ने 641101 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी  प्रेमचंद्र गुड्डू को 331438 वोट मिले थे. 

कौन-कौन है प्रत्याशी?
बीजेपी ने एक बार फिर मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया को उज्जैन में चुनावी मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला कांग्रेस के महेश परमार से है. ऐसे में देखना यह होगा कि इस बार बाजी कौन मारता है.

क्या है सीट का गणित
2019 में हुए चुनाव के अनुसार उज्जैन में कुल वोटरों की संख्या 1661229 है. इसमें 850810 पुरुष और 810347 महिला मतदाता हैं. जबकि, 72 वोट अन्य वर्ग के हैं. 2019 में हुई मतगणना की बात करें तो इलाके में 1253063 वोट पड़े थे. यानी इलाके में कुल 75.42  फीसदी वोट पड़े. इसमें से 10197 वोट नोट को डाले गए. लोकसभा सीट उज्जैन में जातीय समीकरण की बात करें तो कुल मतदाताओं में से सामान्य वर्ग के मतदाता 24.6, पिछड़ा वर्ग- 18.6, एसटी एससी- 46.3, अल्पसंख्यक- 3.9 वहीं अन्य -6.6 मतदाता हैं.

Mahesh Parmar

Social Media Score

Scores
Over All Score 49
Digital Listening Score64
Facebook Score64
Instagram Score64
X Score37
YouTube Score0

TAGS

Trending news