Ujjain News: बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने का वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, जानें पुलिस ने लिया क्या एक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1785267

Ujjain News: बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने का वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, जानें पुलिस ने लिया क्या एक्शन

MP NEWS: उज्जैन में सोमवार को निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल श्रद्धालुओं पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर BJP नेताओं और  बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा है. वहीं, पुलिस ने तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है. 

Ujjain News: बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने का वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, जानें पुलिस ने लिया क्या एक्शन

उज्जैन/राहुल राठौर: उज्जैन शहर के खाराकुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंकी चौराहा के पास दूसरे सावन सोमवार को निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल श्रद्धालुओं पर थूकने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ असमाजिक तत्व छत पर व बालकनी में खड़े होकर पानी पीकर श्रद्धालुओं पर थूंक रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर के बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे कार्यकर्ताओं के साथ और इंदौर से पहुंचे BJP नेताओं ने थाने में जमकर बवाल काटा. वहीं, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए  3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 17 जुलाई की शाम करीब 06.30 बजे श्रावण सोमवार पर महाकाल बाबा की सवारी देखने आया था.सवारी देखने के लिए वह टंकी चौराहे पर खड़ा था. इस दौरान उसके साथ उसका दोस्त भी मौजूद था. जैसे ही महाकाल बाबा की सवारी टंकी चौराहे के पास आने लगी तो सुपर गोल्ड बेकरी के पास लगी हुई बिल्डिंग की छत पर खड़े तीन अज्ञात लड़के बाबा की पालकी पर थूकने लगे और पानी से कुल्ला कर पालकी पर थूकते नजर आए. 

ये भी पढ़ें- MP के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी; 4% बढ़ा DA, लिए गए ये बड़े फैसले

ASP ने की पुष्टी
उज्जैन के ASP आकाश भूरिया ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है. अज्ञात के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने, दंगे भड़काने और अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है. जांच व संदिग्धों से पूछताछ जारी है. अज्ञात आरोपी पर धारा 295-A, 153-A, 296 और 505 लगाई गई है.

बुलडोजर और रासुका लगाने की मांग
इस मामले की तूल पकड़ते ही लोगों ने समाज की धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों का मकान तोड़ने और रासुका लगाने की मांग की है. बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने कहा कि बताया जा रहा है पकड़ाएं संदिग्धों में से दो नाबालिक हैं तो हमारी प्रशासन से यही मांग है कि उम्र को न देखें. शहर का सौहार्द बिगाड़ने वालो की कमर आर्थिक रूप से तोड़ें. उन पर रासुका भी लगाएं.

विधायक रामेश्वर शर्मा का आया रिएक्शन
इस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिन छतों से थूका गया है उन छतों को ध्वस्त किया जाना चाहिए. पुलिस प्रशासन से मांग है कि सिर्फ FIR नहीं इनके घर पर बुलडोजर भी चले. ऐसे लोगों का हाथ-पैर तोड़ देना चाहिए, गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा. पहले भी उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. आरोपियों के मां-बाप को भी जेल में डाला जाए. क्या ये सावन में उज्जैन को जलाना चाहते हैं. 

Trending news