स्टेटस ने पहुंचाया जेल! पिस्टल के साथ किया फोटो शेयर, अवैध हथियार के मामले में फंसे उज्जैन के युवक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1186540

स्टेटस ने पहुंचाया जेल! पिस्टल के साथ किया फोटो शेयर, अवैध हथियार के मामले में फंसे उज्जैन के युवक

सोशल मीडिया पर पिस्टल लिए धमकाने वाला स्टेटस डाल कर एक युवक बुरी तरह फंस गया. पुलिस ने उसे और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया.

स्टेटस ने पहुंचाया जेल! पिस्टल के साथ किया फोटो शेयर, अवैध हथियार के मामले में फंसे उज्जैन के युवक

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: माकड़ौन थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल लिए पोस्ट डालने वाले एक युवक और उसे हथियार देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक अक्सर आम जन को डराने धमकाने वाली पोस्ट डालता है. पिस्टल उसने अवैध रूप से 12000 रुपए में दो अन्य आरोपीयों से खरीदी है. पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध अवैध रूप से हथियार रखने, बेचने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का केस दर्ज किया है.

ये हैं तीनों आरोपी
पकड़ाए आरोपी यूवकों की उम्र कम है, हालांकि वो नाबालिग नहीं हैं. उनके नाम विनोद, भरत व लालू हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाला ग्राम कड़ोदिया में रहता है, व बेचने वाले ग्राम करंज के हैं. पुलिस ने इनके पास के पिस्टल जब्त कर ली है.

   सपना चौधरी ने क्यों मांगी नई जिंदगी? रील में बताया ये कारण

जल्द होगा खुसाला
एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया ने बताया कि माकड़ौन थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पिस्टल खरीदने बेचने की चैन जुड़ी है, युवक का उद्देश्य क्या है, समाज में सोशल मीडिया के माध्यम से भय फैलाने का व अन्य तरह से पुछताछ जारी है. जल्द ही खुलासा करेंगे.

कोई पहला मामला नहीं
बता दें हाल ही में पंवासा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कॉलेज के छात्र व छात्रा के पास से पिस्टल जब्त की थी. युवति ने पिस्टल के साथ कई सोशल मीडिया पोस्ट कर रखी थी, जिसके बाद युवक युवति दोनों को न्यायालय ने जेल भेज दिया था.

LIVE TV

Trending news