वास्तु के हिसाब से घर के किचन में रखें सामान, नहीं तो हो सकते हैं परेशान
घर में रसोई घर का विशेष महत्व होता है. इसमें उपयोग में आने वाली वस्तुओं को यदि हम वास्तु के अनुसार नहीं रखते हैं तो घर में अक्सर दिक्कते आती रहती हैं. आइए जानते हैं, घर के किचन में उपयोग होने वाले समानों को रखने का सही दिशा कौन-सा है.
शुभम शांडिल्य/नई दिल्लीः हम सब घर बनवाते वक्त घर में सुख समृद्धि के लिए वास्तु के नियमों का ख्याल रखते हैं. लेकिन कभी-कभी हम वास्तु के हिसाब से किचन तो बनवा लेते हैं. लेकिन इसमें उपयोग होने वाली वस्तुओं को सही तरीके से नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार रसोई घर में उपयोग होने वाले वस्तुओं को किस तरीके से रखें जिससे मां अन्नपुर्णा प्रसन्न रहती हैं और घर में हमेशा खुशहाली छायी रहती है.
इस हिसाब से रखें घर का किचन
.किचन घर का विशेष हिस्सा होता है, ऐसा माना जाता है कि रसोई घर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है. इसलिए घर के किचन को हमेशा अग्निकोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
.किचन में चुल्हा इस हिसाब से रखना चाहिए कि खाना बनाने वाले का मुहं उत्तर दिशा के तरफ हो और खाना बनाने वाले के चेहरे पर किसी बाहरी व्यक्ति की सीधी नजर न पड़ें.
ये भी पढ़ेंः 30 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं देगा दिखाई, जानिए कहां लगेगा सूतक
. किचन के दीवारों का कलर पीला या नारंगी होना चाहिए.
. घर के किचन में कुड़ा-कबाड नहीं रखना चाहिए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए.
. किचन में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण फ्रीज, मिक्सी, माइक्रोवेव को दक्षिण पूर्व कोने में रखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः लाल किताब के किस्मत बदलने वाले रामबाण उपाय, जानिए कब, क्या और कैसे करना है?
. किचन में पीने का पानी व आरओ मशीन उत्तर-पुर्व दिशा में रखना चाहिए.
. किचन में बर्तन स्टैंड, अलमारी और राशन को पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए.
. किचन में बर्तन धूलने वाला बेसिन उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः 50 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा विशेष संयोग, जानिए शुभ मुहुर्त और पूजा विधि
ये भी पढ़ेंः Surya Grahan 2022: 30 अप्रैल को लग रहा सूर्यग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम
disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारीयों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.
WATCH LIVE TV