Surya Grahan 2022: 30 अप्रैल को लग रहा सूर्यग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1163962

Surya Grahan 2022: 30 अप्रैल को लग रहा सूर्यग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम

सूर्य ग्रहण को लेकर कई तरह की धार्मिक मान्यताएं हैं, इस साल का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को लग रहा है. आइए जानते हैं कि ग्रहण के दौरान कौन-सा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे हम सूर्यग्रहण के प्रभाव से बच जाएंगे.

Surya Grahan 2022: 30 अप्रैल को लग रहा सूर्यग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम

शुभम शांडिल्य/नई दिल्लीः Surya grahan 2022: ब्रम्हांड में सभी ग्रह-उपग्रह अपनी कक्षा में भ्रमण करते रहते हैं. इसी क्रम में जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है. तो पृथ्वी पर पड़ने वाली सूर्य की किरणें आंशिक रुप से रुक जाती है, इस दौरान पथ्वी के कुछ हिस्सों में अंधेरो हो जाता है, जिसे हम सूर्य ग्रहण के नाम से जानते हैं. ग्रहण को लेकर वैज्ञानिक मान्यताओं के साथ धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई है. धर्म ग्रंथों की माने तो ग्रहण के समय सूतक लगता है और इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए. इस बार साल का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को लग रहा है. आइए जानते ग्रहण के दौरान कौन-कौन से काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

ग्रहण के दौरान न करें ये काम

. हिंदू धर्म की माने तो पृथ्वी के जिस हिस्से में सूर्यग्रहण लगता है, उस दौरान उस हिस्से में सूतक रहता है. धर्मग्रन्थों के अनुसार सूतक का समय अशुभ माना जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ भूलकर भी नहीं करना चाहिए और मंदिर के गर्भगृह को बंद कर देना चाहिए. इस दौरान मन में किसी मंत्र का जाप करना फलदायक होता है.

. हिंदू धर्म की मान्यता है कि ग्रहण के दौरान शौच या भोजन नहीं करना चाहिए. सूर्य ग्रहण के समय अगर आपके घर पर पका हुआ भोजन रखा हुआ है, तो इसे ग्रहण उपरांत जानवर को दे देना चाहिए. अगर आप पके हुए भोजन को चाहते हैं कि ग्रहण उपरांत खाने योग्य रहे, तो ग्रहण के सूतक से पहले उस बर्तन के नीचे गाय का गोबर लगाकर उस भोजन में तुलसी का पत्ता डाल सकते हैं. 

. ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. हिंदू धर्म की माने तो इस दौरान गर्भवती महिला को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि अगर गर्भवती महिला ग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलती हैं तो गर्भ में पल रहे बच्चे पर इसका प्रभाव पड़ सकता है और पैदा होने वाला बच्चा अपंग हो सकता है. इसलिए ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को घर के भीतर रहना चाहिए. 

. सूर्यग्रहण के दौरान भूलकर भी सोना नहीं चाहिए और न ही ग्रहण को नंगी आंखो से देखने की कोशिश करनी चाहिए.

. ग्रहण के दौरान कुछ भी काटना सा सीलना नहीं चाहिए और न ही कोई मांगलिक कार्य करना चाहिए. ग्रहण के दौरान खाने-पीने के चीजों से परहेज करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः हथेली में हो ऐसी रेखाएं तो मिलती है सरकारी नौकरी, जानिए किसे मिलती हैं सुंदर पत्नियां ?

. मान्यता है कि ग्रहण के समाप्ति के उपरांत घर की साफ-सफाई करनी चाहिए, सभी को स्नान करना चाहिए, यदि संभव हो तो नदी या तालाब में स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से ग्रहण का दोष समाप्त हो जाता है.

Disclamer: उपरोक्त दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ेंः घर खरीदते या बनवाते वक्त इन चीजों का दें ध्यान, वरना हो सकते हैं परेशान

 

WATCH LIVE TV

 

Trending news