शुभम शांडिल्य/नई दिल्लीः (Vashtu Tips For Home) वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी चीजें अगर सही दिशा में व्यवस्थित तरीके से रखी होती है या घर की बनावट सही दिशा में होती है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इतना ही नहीं अगर घर में वास्तु के नियमों का ठीक से पालन करते हैं तो घर में रहने वाले सभी सदस्य स्वस्थ रहते हैं और हमेशा घर की तरक्की होती है. ऐसे में आज हम आपको वास्तु के कुछ ऐेसे उपाय बताने जा रहे हैं. जिसका यदि आप घर पर पालन करते हैं तो आपके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी. आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वास्तु के हिसाब से घर की बनावट यदि सही तरीके से न हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और घर की विकास रूक जाती है. ऐसे में घर बनवाते समय इन बातों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए.


. घर के चौमुखी विकास के लिए पूजाघर का स्थान ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
. पूजाघर में कभी भी भारी चीजें नहीं रखना चाहिए.
. पूजाघर के ऊपर या नीचे टॉयलेट या सीढ़ी नहीं होना चाहिए. 


 


ये भी पढ़ेंः नौकरी या कारोबार को लेकर हैं परेशान तो करें पेड़ से जुड़े ये चमत्कारी उपाय



. घर का किचन अग्निकोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
. घर के दक्षिण-पूर्व दिशा के दीवार को हल्के नारंगी रंग से कलर कराना चाहिए.
. घर की साफ-सफाई का ध्यान हमेशा देना चाहिए.  
. घर में मकड़ी के जाले या गंदगी को कभी नहीं रखना चाहिए.


 


ये भी पढ़ेंः जिनके पैरों के तलवे में होता है ये निशान, वो जीते हैं राजा जैसी जिंदगी



. घर के किचन में रात में खाना खाने के बाद कभी भी जूठा बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए.
. घर का मुख्य दरवाजा पूर्व या उत्तर दिशा में होना बेहद शुभ होता है.
. घर के मुख्य दरवाजे के दायीं तरफ समी का पेड़ लगाकर इसमें नियमित जल चढ़ाने से घर में वास्तु दोष नहीं लगता है.
 


ये भी पढ़ेंः नींबू मिर्च लटकाने से सिर्फ बुरी नजर ही नहीं, इन चीजों से भी होता है बचाव,जानिए वजह


disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और विभिन्न लेखों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.


 


LIVE TV