MP उपचुनाव: विजयपुर और बुधनी में आज से नामांकन शुरू, किसे मौका देगी BJP-कांग्रेस
Vijaypur By Election: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर आज से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.
Budhni By Election: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान होने के बाद आज से यानि 18 अक्टूबर से नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक दोनों ही सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, जबकि दोनों सीटों पर फाइट इन्हीं पार्टियों के बीच होनी है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रचार की शुरुआत कर दी है. बता दें कि विजयपुर और बुधनी सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है, जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा.
18 अक्टूबर से नामांकन शुरू
दरअसल, विजयपुर और बुधनी में नामांकन 18 से 25 अक्टूबर तक होने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि 25 अक्टूबर से पहले बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. 28 अक्टूबर तक फॉर्मों की स्क्रूटनी होगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापसी हो सकती है. इसके बाद 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. विजयपुर विधानसभा सीट श्योपुर जिले में आती है, जबकि बुधनी सीट सीहोर जिले में आती है. ऐसे में दोनों जगहों पर आदर्श आचार संहिता लागू है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर बनेगा फ्लायओवर शहर; 17 नए बनाए जा रहे हैं, 19 हैं प्रस्तावित
इस वजह से विजयपुर और बुधनी में हो रहे उपचुनाव
विजयपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो गए और विधायकी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव की स्थिति बनी. वहीं बुधनी से विधायक पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सांसद बन गए, जिसके चलते बुधनी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. रामनिवास रावत मोहन सरकार में मंत्री भी हैं, ऐसे में विजयपुर से उनका बीजेपी प्रत्याशी बनना तय माना जा रहा है. वहीं बुधनी में बीजेपी का रमांकात भार्गव प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि यहां कई और नाम भी चल रहे हैं.
कांग्रेस के प्रत्याशियों पर भी नजर
विजयपुर और बुधनी में कांग्रेस किसे मौका देती है, इस पर भी सबकी नजरें टिकी है. कांग्रेस में अभी नामों पर विचार मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है. क्योंकि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने दावेदारों की लिस्ट पार्टी आलाकमान को भेजी है.
ये भी पढ़ेंः MP को नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात, 3589 करोड़ मंजूर, यह फोरलेन होगा अपग्रेड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!