Vijaypur By Election News: विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर यानि कल वोटिंग होनी है, लेकिन वोटिंग से एक दिन पहले धनायचा गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो से तीन बाइकों पर सवार होकर आये 9 हथियार धारी बदमाशों ने गांव में देहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग कर दी. यह गांव आदिवासी बाहुल्य है, ऐसे में इन बदमाशों ने गांव में रहने वाले आदिवासी लोगों से मारपीट भी की है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना में 2 युवक घायल भी हुए हैं. वहीं फायरिंग के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी आमने-सामने आ गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा 


वहीं गांव में फायरिंग कर रहे भाग रहे बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने बंदूक समेत धर दबोचा. गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़ में आये एक बदमाश पर जमकर अपना गुस्सा उतारते हुए उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया. वहीं घटना की जानकारी लगाते ही ढोढर थाने की पुलिस और एसडीओपी राजीव गुप्ता मोके पर पहुंचे और बदमाश को छुड़ाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं फायरिंग में घायल हुए युवकों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ेंः अपनी ही पार्टी के पूर्व सीएम को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय, दिया बड़ा बयान


जीतू पटवारी ने साधा निशाना 


वोटिंग से पहले हुई इस घटना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा 'विजयपुर में आज प्रचार समाप्त हुआ और भाजपा द्वारा मतदाताओं पर अत्याचार शुरू हो गया, भाजपा इस चुनाव को भी लाल स्याही से रंग रही है.' वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे उन्होंने इस घटना का आरोप बीजेपी पर लगाया है. कांग्रेस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. 


राजस्थान से लगी हैं विजयपुर की सीमाएं 


दरअसल, विजयपुर विधानसभा सीट की सीमाएं राजस्थान से लगी हैं, ऐसे में प्रशासन को यहां सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं. वहीं बीजेपी और कांग्रेस भी प्रचार के दौरान एक दूसरे पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. कांग्रेस ने लगातार चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग में शिकायत भी की है. बता दें कि बीजेपी ने यहां से मंत्री रामनिवास रावत को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया है. 


ये भी पढ़ेंः MP में फिर दौड़ी मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस, आधी रात 26 IAS के ट्रांसफर


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!