अपनी ही पार्टी के पूर्व सीएम को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा-हरियाणा के प्रभारी थे तब आई थी 4 सीटें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2510299

अपनी ही पार्टी के पूर्व सीएम को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा-हरियाणा के प्रभारी थे तब आई थी 4 सीटें

mp news-मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी ही पार्टी के बड़े नेता को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.

 अपनी ही पार्टी के पूर्व सीएम को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा-हरियाणा के प्रभारी थे तब आई थी 4 सीटें

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम अब प्रदेश की राजनीति से अलग होकर केंद्र की राजनीति में लगे हुए हैं. बीजेपी ने उन्हें झारखंड का प्रभारी बनाया हुआ है. इसी के बीच पार्टी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे राजनीतिक अटकले तेज हो गई हैं. 

इंदौर में एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि जब उन्हें हरियाणा का प्रभारी बनाया गया था तब वह सिर्फ चार सीटें ही पार्टी को दिला पाए थे. 

क्या बोले विजयवर्गीय
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, जब पूर्व सीएम हरियाणा के प्रभारी थे तब हम सिर्फ 4 सीट जीते थे. जब मुझे हरियाणा का प्रभारी बनाया गया, तब 3 हजार इंदौर के कार्यकर्ताओं को ले जाकर पहली बार वहां हम जीते भी और सरकार भी बनाई. हरियाणा की जीत में इंदौर के कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान था. हरियाणा जितने पर मैंने सोचा कि, मुझे अब बड़ा पुरस्कार मिलेगा तब मुझे बंगाल का प्रभारी बना दिया गया. उनके इस बयान के सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है. आपको बतादें की कैलाश विजयवर्गीय उनकी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 

2014 में बने था प्रभारी 
गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने 2014 में हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे. उस समय कैलाश विजयवर्गीय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी थे. इसी साल पहली बार बीजेपी चुनाव जीतकर हरियाणा में सत्ता में आई थी. इसी जीत के बाद मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे. 

राहुल गांधी खोटा सिक्का
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खोटे सिक्के तरह हैं. जो खोटा सिक्का होता है, वह कभी-कभार चलता लेकिन बार-बार नहीं चल सकता है. दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी में मैच्योरिटी नहीं आई है. 

Trending news