All About Chat GPT: इन दिनों एक AI टेक्नोलॉजी Chat GPT काफी चर्चा में है. इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. जैसे, ये क्या है? ये कैसे काम करता है? इसे किसने बनाया? आज हम इन्हीं सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं.
Trending Photos
All About Chat GPT: इनदिनों AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैट जीपीटी काफी चर्चा में है. इसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया तब से लेकर इसने अभी तक तहलका मचा रखा है. इसके बाद से लोगों के जहन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं. जैसे, ये क्या है? ये कैसे काम करता है? इसे किसने बनाया? हम यहां इन सब सवालों के जवाब दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, चैट जीपीटी (Chat GPT) एक ऐसा स्थान है जहां आप कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं और ये उसका जवाब देगा. ये जवाब आपकी स्क्रीन पर लिखकर आएगा. इसे अभी तक काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. हालांकि, जानकार इसे लेकर कई तरह की आशंका भी जता रहे हैं. इससे आने वाले समय में डिजिटल इंटस्ट्री में बेरोजगारी की संख्या बढ़ सकती है.
क्या है Chat GPT क्या है?
Chat GPT एक जनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर भाषा मॉडल है. इसे Open AI नाम की कंपनी ने तैयार किया है. ये एक Ai आधारित चटैबॉट है, जो सारे सवालों के जबाव देता है. इतना ही नहीं ये अपनी गलतियां मान सकता है, एक सवाल के बाद अगले सवाल का अनुमान लगा सकता है साथ ही इन सवालों का जवाब देने से इंकार कर सकता है जो उसे उचित नहीं लगता.
कैसे काम करता है?
इससे आप जो सवाल पूछे सभी के जवाब देगा. इसमें सर्च किए गए कीवर्ड का जवाब ये आर्टिकल, टेबल, समाचार लेख, कविता जैसे फॉर्मेट में देता है. हालांकि, अभी तक के इसके उपयोग में देखा गया है कि इसकी ग्रामर सही नहीं है. इसके जवाब सटीक इसलिए भी होते हैं कि इसमें 2021 से पहले का डेटा सेव किया गया है और लगातार इसमें काम हो रहा है.
सबसे पहले इसके बारे में लोगों को 2018 में एक प्रकाशिक शोध के बाद पता चला था. इसके फाउंडर की बात करें तो 2015 में सैम अल्टमैन और एलन मस्क ने 2015 में इसकी शुरूआत की थी. हालांकि, कुछ समय बाद एलन मस्क ने इससे दूरी बना ली. जिसके बाद इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने पैसा लगाया. बाद 30 नवम्बर 2022 में इसके प्रोटोटाइप को लॉन्च कर दिया गया.
कौन हैं इसे बनाने वाले Sam Altman
इसे सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) नाम के शख्स ने बनाया है. 22 अप्रैल 1985 को अमेरिका में जन्मे सैम स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं. करियर की शुरूआत इन्होंने 2005 से की थी. तब इन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूफ्ट नाम की कंपनी बनाए और एक ऐप बनाया जिससे लोग अपनी लोकेशन एक दूसरे को शेयर कर सकते थे, लेकिन इस प्रोजेक्ट को रिस्पॉन्स न मिलने पर इसे छोड़ना पड़ा. इसके बाद इन्होंने एलन मस्क के साथ ओपन AI नाम का कंपनी बनाई, जिसकी देन आज हम सबके सामने Chat GPT है.