Trending Photos
नई दिल्ली: देश तकनीकी की दिशा में जितना आगे बढ़ रहा है, देश की महिलाओं की भागीदारी भी उतनी ही बढ़ रही है. ऐसे में मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए सरकार ने एक फैसला लिया है. दरअसल सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि धान खरीद (Paddy Procurement) केंद्रों का संचालन स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाएं (Womens) भी करेंगी.
रंग लाई सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा की मुहिम, गोद लिए गांव 'किशनगढ़' ने लिखी विकास की नई कहानी
बता दें कि मंत्री भदौरिया बुधवार को होशंगाबाद जिले के बज्जरवाड़ा गांव में धान खरीदी केंद्र पर आए हुए थे. यहां उन्होंने तौल-कांटे का पूजन कर खरीद की शुरुआत करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए खरीद केंद्रों का दायित्व सौंपा जा रहा है.
स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित होगा
भदौरिया ने कहा कि हमारी माताएं-बहनें खरीद केंद्रों पर खरीद गतिविधियों को संचालित करेंगी. बाबई नगर के पास ग्राम बज्जरवाड़ा में धान खरीदी केंद्र का संचालन जय दुर्गे महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा.
फसल बीमा का प्रचार रथ रवाना
इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) में ज्यादा से ज्यादा किसानों को शामिल करने के लिए बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार ने अलग-अलग जगहों से प्रचार रथों को रवाना किया. इनके माध्यम से किसानों को इस योजना के फायदे गिनाए जाएंगे. बता दें कि सरकार 52 प्रचार-रथों के जरिए पूरे प्रदेश में इसका प्रचार कर रही है. योजना में शामिल होने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है.
WATCH LIVE TV