NEET PG 2021 Registration Begins: इन स्टेप्स से करें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh854362

NEET PG 2021 Registration Begins: इन स्टेप्स से करें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख

नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट पीजी 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि से पहले कर दें. क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. NEET PG 2021: पोस्टग्रेजुएट राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है.

इंदौर हादसे के बाद शिवराज सरकार ने लिफ्ट जांच के लिए गठित की तकनीकी कमेटी

नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट पीजी 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि से पहले कर दें. क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

नीट पीजी की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. जबकि रिजल्ट 31 मई को जारी किया जाएगा.

आवेदन की योग्यता
अभ्यर्थियों के पास नीट पीजी 2021 के लिए पात्र होने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी MBBS डिग्री (अनंतिम या स्थायी) प्रमाणपत्र होना चाहिए.

एमपी में अब छात्रवृत्ति घोटाला ! MBBS कर रहे छात्र को स्कूल में मिल रही थी 8वीं की स्कॉलरशिप

ऐसे करें आवेदन 
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- मांगी गई जानकारी को भरें.
4- फॉर्म फीस भरें और सबमिट करें. 
5- प्रिंट आउट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 

WATCH LIVE TV-

Trending news