छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के करीब, अब तक 61 लोगों की मौत
Advertisement

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के करीब, अब तक 61 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से अब तक राज्य में 7256 लोग ठीक हो चुके हैं. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 2503 हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 198 नए मरीज मिले हैं. इससे राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 9820 हो गई है. वहीं, कल 3 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है, जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 61 हो गई है.

देवास: उफनते नाले में बही मारुति वैन, दो की मौत, बच्चे ने कूदकर बचाई जान, दो लापता 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से अब तक राज्य में 7256 लोग ठीक हो चुके हैं. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 2503 हो गई है. सोमवार को भी राज्य के अलग-अलग अस्पतालों से 265 लोग ठीक हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी के मरीजों का इलाज राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है.

Watch Live TV-

Trending news