भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जहां वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वाजारोहण करेंगे. इस संबंध में रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम में आवश्यक प्रबंध कराने की भी जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं, मंत्रिपरिषद के सदस्य जिला मुख्यालयों पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पक्ष-विपक्ष के तीन पूर्व अमेरिकन राष्ट्रपतियों को सुन लीजिए, आप समझ जाएंगे 'दल नहीं, बड़ा होता है देश...'  


जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा दौरे पर ग्राम पहड़िया में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वे पहड़िया में ही सीएम पोषण आहार निर्माण के लिए बनाए गए टेक होम राशन प्लांट का निरीक्षण करेंगे. 


जारी आदेश के मुताबिक गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (दतिया), गोपाल भार्गव (सागर), तुलसीराम सिलावट (इंदौर), विजय शाह (खंडवा), जगदीश देवड़ा (मंदसौर), बिसाहूलाल सिंह (अनूपुर), यशोधरा रोज सिंधिया (शिवपुरी) में ध्वजारोहण करेंगे. 


यहां देखें कौन से मंत्री कहां करेंगे ध्वाजारोहण 
1- डॉ नरोत्तम मिश्रा मंत्री, दतिया
2- गोपाल भार्गव मंत्री, सागर
3- तुलसीराम सिलावट मंत्री, इंदौर
4- कुंवर विजय शाह मंत्री, खंडवा
5- जगदीश देवड़ा मंत्री, मंदसौर
6- बिसाहू लाल सिंह मंत्री, अनूपपुर
7- यशोधरा राजे सिंधिया मंत्री, शिवपुरी


शिक्षक ने बच्चों के हाथ में बंधे कलावे काटे, बोला- मंदिर मत जाया करो, भगवान कुछ नहीं होता  


8- भूपेंद्र सिंह मंत्री, जबलपुर
9- मीना सिंह मांडवे मंत्री, उमरिया
10- कमल पटेल मंत्री, हरदा
11- गोविंद सिंह राजपूत मंत्री, छिंदवाड़ा
12- ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री, पन्ना
13- विश्वास कैलाश सारंग मंत्री, सीहोर
14- डॉ प्रभूराम चौधरी मंत्री, रायसेन
15- डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया मंत्री, गुना
16- प्रद्युम्न सिंह तोमर मंत्री, ग्वालियर
17- प्रेमसिंह पटेल मंत्री, बड़वानी
18- ओमप्रकाश सकलेचा मंत्री, नीमच


शिक्षक ने बच्चों के हाथ में बंधे कलावे काटे, बोला- मंदिर मत जाया करो, भगवान कुछ नहीं होता  


19- उषा ठाकुर मंत्री, होशंगाबाद
20- अरविंद भदौरिया मंत्री, भिंड
21- मोहन यादव मंत्री, उज्जैन
22- हरदीप सिंह डंग मंत्री, राजगढ़
23- राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगॉव मंत्री, धार
24-भारत सिंह कुशवाहा राज्यमंत्री, मुरैना
25- इंदर सिंह परमार राज्यमंत्री, शाजापुर
26- रामखेलावन पटेल राज्यमंत्री, सतना
27- रामकिशोर कावरे (नानो) राज्यमंत्री, बालाघाट
28- ब्रजेन्द्र सिंह यादव राज्यमंत्री, अशोकनगर
29- सुरेश धाकड़ राज्यमंत्री, बैतूल
30- आर पी एस भदौरिया राज्यमंत्री छतरपुर


MP में शराबबंदी के लिए CM शिवराज से बात करेंगी उमा भारती, बोलीं- वह साहसी हैं, कर सकते हैं


MP में शराब पर घमासान: कमलनाथ के फैसले से नरोत्तम मिश्रा हुए सहमत, शिवराज ने कही ये बात​


WATCH LIVE TV-