राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जो बाइडेन गुरुवार को वर्जीनिया में नेशनल आर्लिंगटन सीमेट्री पहुंचे. इस दौरान तीन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्लू बुश और बिल क्लिंटन भी उनके साथ मौजूद रहे
Trending Photos
नई दिल्लीः अमेरिका में बीते कुछ दिन काफी उथल-पुथल भरे रहे. अमेरिकी संसद भवन 'कैपिटोल बिल्डिंग' में हुई हिंसा और हंगामे के बाद अमेरिका में शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण को लेकर आशंकाएं पैदा हो गईं थी. हालांकि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र ने इस मुश्किल समय से खुद को लगभग उबार लिया है और जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके हैं.
तीन पूर्व राष्ट्रपति आए समर्थन में
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जो बाइडेन गुरुवार को वर्जीनिया में नेशनल आर्लिंगटन सीमेट्री पहुंचे. इस दौरान तीन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्लू बुश और बिल क्लिंटन भी उनके साथ मौजूद रहे. खास बात ये रही कि तीनों पूर्व राष्ट्रपतियों ने अलग-अलग पार्टी से होने के बावजूद जो बाइडेन का समर्थन किया. इस तरह से पूर्व राष्ट्रपतियों ने यह संदेश देने की कोशिश की कि दल से बड़ा देश होता है....
बराक ओबामा क्या बोलेः डेमोक्रेट पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जो बाइडेन को देश का 46वां राष्ट्रपति बनने और कमला हैरिस को देश की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी. ओबामा ने कहा कि Inauguration Day एक परंपरा है, जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होता है और यह परंपरा दो सदी पुरानी है. हमें सिर्फ उन्हीं लोगों को नहीं सुनना चाहिए, जिनसे हम सहमत हैं, बल्कि उन लोगों को भी सुनना चाहिए, जिनसे हम सहमत नहीं होते.
Inauguration Day हमें याद दिलाता है कि हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, उसके बाद भी हम एक दूसरे की इंसानियत से पहचाने जाते हैं. यही बात हम अमेरिकियों को एक बनाती है. अमेरिकी लोग मजबूत होते हैं और मुश्किल से मुश्किल संकट से भी निकल सकते हैं. ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे वह सुलझा ना सके. उन्होंने कहा कि- हम सभी अगर एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हों तो उस वक्त हम सबसे बेहतरीन होते हैं. ओबामा ने बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई देते हुए कहा कि हम सब तुम्हारे साथ हैं और तुम हमारी दुआओं में हो. हम किसी भी वक्त तुम्हारी मदद के लिए तैयार हैं.
हम क्या सीख सकते हैं इससेः बराक ओबामा की बातों से हमें सीख मिलती है कि लोकतंत्र में असहमति हो सकती है लेकिन असहमति के बावजूद हमें एक दूसरे के विचारों को सुनना चाहिए. यही बात हमारे लोकतंत्र और समाज को मजबूत बनाएगी. साथ ही अगर हम एकजुट हैं तो किसी भी समस्या से निपट सकते हैं लेकिन अगर हमारे मतभेद हम पर हावी हो जाते हैं तो हमें या हमारे देश को नुकसान पहुंचाना आसान हो जाएगा.
Former Presidents Barack Obama, George W. Bush and Bill Clinton taped a message of unity in honor of Joe Biden's inauguration https://t.co/jw5mUPtHzq pic.twitter.com/NN9pGr4WUo
— CNN (@CNN) January 21, 2021
जॉर्ज बुश ने कही ये बातः रिपब्लिकन पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा कि देश में शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांततरण इस देश की संस्थागत संप्रभुता के लिए जरुरी है. देश में बढ़ते अलगाववाद पर बुश ने कहा कि अगर हम अमेरिकी अपने पड़ोसियों को भी उतना ही प्यार करें, जितना हम अपने आप को करते हैं तो देश में बढ़ रहा अलगाववाद अपने आप खत्म हो जाएगा. बुश ने कहा कि अमेरिका एक उदार देश है और हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें इस देश का राष्ट्रपति बनने का मौका मिला. बुश ने भी जो बाइडेन को शुभकामना दी और कहा कि आपकी सफलता देश की सफलता होगी.
इससे हमें क्या सीख मिलती हैः किसी भी देश की तरक्की के लिए उसकी संस्थाओं की संप्रभुता बेहद जरूरी है क्योंकि अगर किसी देश में लोकतांत्रित संस्थाएं कमजोर होती हैं तो वहां पूरा सिस्टम कमजोर हो जाता है.
बिल क्लिंटन ने कही ये बातः डेमोक्रेट पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा कि हम एक असामान्य दौर से गुजर रहे हैं. हमारे सामने काफी चुनौतियां हैं और मुश्किल समय में जो हमें बेहतरीन बनाता है वो है हमारी एकता और आज हम वो ही कर रहे हैं. अलगाववाद को खत्म करने के लिए क्लिंटन ने कहा कि यह एक नई शुरुआत है और हम सभी को अपने दोस्तों और पड़ोसियों से मिलना चाहिए. जो बाइडेन को बधाई देते हुए बिल क्लिंटन ने कहा कि जो बाइडेन को राष्ट्रपति के रूप में देखकर उन्हें खुशी हो रही है और वह उनके साथ कदमताल करने के लिए तैयार हैं.
इस बात से हमें क्या सीख मिलती हैः एकजुटता और एक दूसरे के प्रति विश्वास से अलगाववाद को खत्म किया जा सकता है.
WATCH LIVE TV