पेंड्रा: PM `उज्ज्वला योजना` के नाम पर बड़ा घोटाला, स्वीकृति के बाद भी नहीं मिला हितग्राहियों को सिलेंडर
दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मरवाही में 52 हजार से अधिक गरीब हितग्राहियों को गैस चूल्हा और सिलेंडर बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
दुर्गेश सिंह बिसेन/पेंड्रा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'उज्ज्वला योजना' के तहत छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में घोटाले का मामला सामने आया है. यहां के मरवाही इलाके में गैस सिलेंडर वितरकों ने सैकड़ों गरीब हितग्राहियों को कागजों में तो सिलेंडर और चूल्हा बांट दिया, लेकिन वास्तविकता में इसका लाभ उन्हें नहीं मिला. घोटाले का खुलासा तब हुआ, जब केंद्र सरकार की तरफ से हितग्राहियों के खाते में गैस रिफिलिंग के लिए 833 रुपए भेजे गए.
दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मरवाही में 52 हजार से अधिक गरीब हितग्राहियों को गैस चूल्हा और सिलेंडर बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन योजना के नाम पर धांधलेबाजी करते हुए गैस वितरक एजेंसी धारकों ने कागजों में ही हितग्राहियों को गैस सिलेंडर बांट दिए.
खंडवा: कुए के अंदर मां और दो बेटियों के शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
ऐसे हुआ घोटाला
इस पूरे घोटाले को अंजाम देने के लिए गैस वितरकों ने हितग्राहियों से 'उज्ज्वला योजना' के नाम पर सभी जरूरी दस्तावेज जमा कराकर फार्म भरवा लिए. इसके बाद जब उनके नाम से योजना के तहत अलग-अलग चरणों में कनेक्शन स्वीकृत हुए तो कुछ हितग्राहियों को गैस सिलेंडर और चूल्हे दिए गए, जबकि बाद में स्वीकृत हुए ज्यादातर ग्रामीणों को यह कहकर वापस भेज दिया गया कि आपके नाम से अभी तक स्वीकृति नहीं आई है.
रिफलिंग के पैसे से हुआ खुलासा
हितग्राही मुन्नी बाई, शोभा, बिनोद और प्रेम लाल ने बताया कि गैसे सिलेंडर और चूल्हा नहीं मिलने की वजह से वे काफी परेशान थे और इसके लिए कई बार एजेंसी धारकों के चक्कर भी लगा चुके थे. लेकिन फिर भी उन्हें सिलेंडर नहीं दिया गया. इस बात का पता लॉकडाउन में सिलेंडर रिफिलिंग के लिए जनधन खाते में 833 रुपए की राशि ट्रांसफर होने पर चला.
छत्तीसगढ़ BJP के एक और नेता कोरोना संक्रमित, नेता प्रतिपक्ष की रिपोर्ट आज आई पॉजिटिव
वहीं, मामले में कलेक्टर डोमन सिंह सिदार का कहना है कि 'उज्ज्वला योजना' में घोटाले की जानकारी उन्हें मिली है. हितग्राहियों के नाम पर हुए घोटाले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी एजेंसी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Watch Live TV-