छत्तीसगढ़ BJP के एक और नेता कोरोना संक्रमित, नेता प्रतिपक्ष की रिपोर्ट आज आई पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh724906

छत्तीसगढ़ BJP के एक और नेता कोरोना संक्रमित, नेता प्रतिपक्ष की रिपोर्ट आज आई पॉजिटिव

कोरोना जांच के लिए धरमलाल कौशिक का सैंपल कल रात लिया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (फाइल फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. कोरोना जांच के लिए धरमलाल कौशिक का सैंपल कल रात लिया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में अब उनके संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने के लिए कहा गया है. धरमलाल कौशिक स्वास्थ्य खराब होने के चलते आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.

BJP के दो और नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. बता दें कि धरमलाल कौशिक से पहले पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और गौरीशंकर अग्रवाल में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भाई, उनकी पत्नी, पीएसओ और कैंटीन कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हैं.

छत्तीसगढ़ में  कोरोना केस 10 हजार पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार चल रहा है. जिसमें से 8 हजार के करीब लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. जबकि 70 से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है.

WATCH LIVE TV:

Trending news