Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में किसान पारंपरिक खेती करने के साथ-साथ नए प्रयोग भी कर रहे हैं, जो सफल साबित हो रहे हैं. बलरामपुर जिले की स्ट्रॉबेरी दूसरे राज्यों में भी बिक रही है.
बलरामपुर जिले रामानुजगंज के किसान कर रहे हैं स्ट्रॉबेरी की सफल खेती, रामानुजगंज छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित है.
किसानों ने पहले अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण करवाया था, जिसके बाद 5 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की गई थी.
किसानों ने बताया है कि पहले धान और गेहूं की खेती पर ही निर्भरता थी लेकिन स्ट्रॉबेरी से भी अच्छी कमाई हो रही है.
किसानों के मुताबित स्ट्रॉबेरी की फसल को छत्तीसगढ़ के अलावा कोलकत्ता के मार्केट में भी भेजा जा रहा है.
दूसरे राज्यों में जा रही स्ट्रॉबेरी का किसानों को अच्छा खासा दाम मिल रहा है.
वहीं इस सफल प्रयास से इन किसानों को अब दूसरे राज्यों में काम करने के लिए नहीं जाना पड़ रहा है.
किसानों को नए प्रयोग करवाने में जिले के कृषि अधिकारी भी उनकी लगातार मदद करते रहते हैं.
स्ट्रॉबेरी की खेती के चलते बलरामपुर जिले की अब छत्तीसगढ़ में अलग पहचान बन रही है. बलरामपुर से शैलेंद्र सिंह बघेल की रिपोर्ट
ट्रेन्डिंग फोटोज़