मध्य प्रदेश में नई भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार हमलावर हैं. पटवारी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार को लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा है.
जीतू पटवारी ने कहा- मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी सभी सीमा और मर्यादा पार करते हुये जड़ो तक पहुंच गया है. मध्यप्रदेश का हर नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार है. मेरा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि सर्वप्रथम ट्रांसपोर्ट चेकपोस्ट के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें और सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के फ़िटनेस की जाँच करवाकर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें. साथ ही सड़कों पर उतरे ट्रक व बस चालकों के साथ चर्चा कर उचित नियम लागू करें.
पटवारी की पोस्ट पर एक यूजर ने सपोर्ट करते हुए लिखा- मैं आपकी बात का समर्थन करता हूं कि भ्रष्टाचार चरम पर है. हर व्यक्ति, व्यापारी, उद्योगपति परेशान है. बस व ट्रक चालक सबसे ज़्यादा पीड़ित हैं. भ्रष्टाचार पर अंकुश आवश्यक है लेकिन वाहन चालकों पर भी क़ानून के उल्लंघन करने पर कार्रवाई ज़रूरी है. इसलिए नए क़ानून का विरोध न किया जाए.
दूसरी एक जीतू पटवारी बयान को पर एक यूजर ने तंज कसा और कांग्रेस पर निशाना साधा. यूजर ने लिखा- आग भड़काओ दिनभर, नाम मुहब्बत की दुकान है.
एक यूजर ने जीतू पटवारी की मौज लेते हुए लिखा- सर आप ईवीएम के बारे में बिल्कुल मौन रहते हैं. एक शब्ध नहीं बोलते. सारी मांग छोड़कर बैलेट पेपर की मांग करें.
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने पटवारी का सपोर्ट करते हुए लिखा- पूरे प्रदेश वासियों को नए वर्ष की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं. अन्याय,अत्याचार और भर्ष्टाचार की सरकार में प्रदेश की जनता को आप से उम्मीद.
ट्रेन्डिंग फोटोज़