दीपावली के बाद हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष के एकादशी तिथि को देव उठानी एकादशी ही मनाई जाती है 2023 में 23 नवंबर को देव उठानी एकादशी मनाया जा रहा है इस दिन भगवान विष्णु की कृपा सब पर बरसती है लेकिन इस साल चार राशियों पर उनकी विशेष कृपा होगी.
दीपावली के बाद हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष के एकादशी तिथि को देव उठानी एकादशी ही मनाई जाती है 2023 में 23 नवंबर को देव उठानी एकादशी मनाया जा रहा है इस दिन भगवान विष्णु की कृपा सब पर बरसती है लेकिन इस साल चार राशियों पर उनकी विशेष कृपा होगी.
हिंदू शास्त्रों के अनुसार देव उठनी एकादशी को के दिन भगवान विष्णु 4 माह की निद्रा से जागते हैं इस दिन उनकी पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
इस वर्ष देवउठनी एकादशी को रवि योग, सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और महालक्ष्मी योग बन रहा है. जिससे चार विशेष राशि मेष कर्क तुला वृश्चिक राशि पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी.
देवउठनी एकादशी पर मेष राशि वालों को बेहद शुभ लाभ मिलने की संभावना है. इस दिन उनके कार्य व्यापार आदि में तरक्की का योग बनेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
इस दिन कर्क राशि वालों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी, इनका मन प्रसन्न रहेगा, करियर में तरक्की मिलेगी. नए साधनों में धन का लाभ होगा नए व्यापार की शुरुआत भी कर सकते हैं इसमें भी शुभ संकेत है
वृश्चिक राशि वालों के वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी समाज में मान सम्मान बढ़ेगा साथी विष्णु जी की कृपा से उनके करियर में उन्नति होगी.
देवउठनी एकादशी पर तुला राशि वालों की किस्मत चमक उठेगी आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ-साथ धन लाभ का योग बन रहा है करियर में सफलता प्राप्त होने की संभावना है.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ इसकी पुष्टि नहीं करता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़