Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh810484
photoDetails1mpcg

जापान में बर्फबारी से थमी जिंदगी, बर्फ 7 फीट तक जमी, हाईवे पर 16 किलोमीटर लंबा जाम, देखें तस्वीरें

जापान में बुधवार को हुई भारी बर्फबारी के हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. जिससे जापान में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही एक हाईवे पर बर्फबारी के बाद 16 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. बताया जा रहा है कि जापान में इस बार रिकॉर्डतोड़ बर्फ गिर रही है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि अभी दो दिन और इसी तरह से बर्फबारी होगी. 

1/6

बर्फबारी के बाद हाईवे पर करीब 16 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने के बाद बर्फ को हटाने में जुटे कर्मचारी .फोटो-साभार ट्विटर

 

2/6

बर्फबारी से निगाता और गनमा प्रांत सबसे ज्यादा प्रभाावित हुआ है. 

3/6

घरों पर इतनी बर्फ जमा हो गयी है मानों सभी घरों ने सफेद चादर ओढ़ ली हो. फोटो-साभार ट्विटर

4/6

न केवल हाईवे बल्कि ट्रेनों की रफ्तार भी थमी नजर आयी. फोटो-साभार ट्विटर

5/6

बर्फ की सिल्ली उठाता युवक, इस फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बर्फ गिरी है. फोटो-साभार ट्विटर

6/6

बर्फबारी के बाद चारों तरफ कोहरा भी छाया हुआ है. फोटो-साभार ट्विटर