Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh778856
photoDetails1mpcg

PHOTOS: वोट डालने से पहले संकटमोचन हनुमान के दर इमरती देवी का दंडवत प्रणाम

मध्यप्रदेश सरकार में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी मतदान के दिन भगवान हनुमान की शरण में पहुंचीं. दंडवत प्रार्थना करने के बाद वे वोट डालने गईं और खुद की जीत का दावा किया.

80 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का दावा

1/4
80 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का दावा

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के बाद इमरती देवी ग्वालियर जिले की डबरा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. आज वोट डालने से पहले उन्होंने हनुमानजी का आशीर्वाद लिया और खुद की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है, वे हनुमान जी की भक्त हैं और उनके आशीर्वाद से जीत सकती हैं.

बजरंगबली के सामने दंडवत प्रणाम

2/4
बजरंगबली के सामने दंडवत प्रणाम

उपचुनाव के सियासी समर में जहां कांग्रेस खुद को हनुमान भक्त बताती रही है तो वहीं बीजेपी भी हनुमान की भक्ति में लीन है. हालांकि लोकतंत्र के इस पर्व में जनता ही इन सियासी दलों और प्रत्याशियों की संकटमोचक हैं, क्योंकि जनता के वोट से ही उनकी सियासी किस्तम चमकेगी और फीकी भी पड़ेगी.

डबरा में समधी-समधन के बीच सियासी मुकाबला

3/4
डबरा में समधी-समधन के बीच सियासी मुकाबला

डबरा सीट से बीजेपी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली इमरती देवी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने बीजेपी में शामिल रहे सुरेश राजे को उम्मीदवार बनाया है. 

पुजारी से लिया जीत का आशीर्वाद

4/4
पुजारी से लिया जीत का आशीर्वाद

ये दोनों रिश्ते में समधी-समधन हैं, जो पिछले चुनाव में भी आमने-सामने थे. बस फर्क इतना था कि सुरेश राजे बीजेपी की तरफ से मैदान में थे, जबकि इमरती देवी ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. इमरती देवी ने मंदिर के पुजारी से जीत का आशीर्वाद लिया.