Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh783009
photoDetails1mpcg

See photos: बीजेपी को दिखी जीत, पार्टी ऑफिस में शिवराज ने बांटी मिठाई

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उप चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होने के बाद से नतीजों के रुझान आने लग गए है. ताजा रुझानों के अनुसार  28 में से 20 पर भाजपा, 7 पर कांग्रेस तो 1 पर बसपा आगे चल रही है

मतगणना में बीजेपी 3 सीटें जीत चुकी है

1/9
मतगणना में बीजेपी 3 सीटें जीत चुकी है

गोपाल भार्गव को मिठाई खिलाते शिवराज

ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस के सतीश सिकरवार आगे चल रहे हैं.

2/9
ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस के सतीश सिकरवार आगे चल रहे हैं.

सुरक्षा के बीच ग्वालियर पूर्व में वोटों की गिनती जारी 

मतगणना खत्म होने के पहले ही सिलावट की जीत के पोस्टर लग गए

3/9
मतगणना खत्म होने के पहले ही सिलावट की जीत के पोस्टर लग गए

इंदौर की सड़कों पर तुलसी सिलावट की जीत के पोस्टर लगे 

4/9

बीजेपी इस वक्त 19 सीटों पर, कांग्रेस 8 और बसपा 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 

5/9

CM शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी चीफ विष्णु दत्त शर्मा पार्टी दफ्तर पहुंचे

6/9

मतगणना के वक्त बीजेपी पार्टी ऑफिस में खुशी का माहौल दिखा

कमलनाथ मतगणना के समय भोपाल के हनुमान मंदिर पहुंचे

7/9
कमलनाथ मतगणना के समय भोपाल के हनुमान मंदिर पहुंचे

कमलनाथ ने मतदान से पहले कहा था सच की जीत होगी. ये चुनाव का जनता का चुनाव है. 

रुझानों में 28 में से 20 पर भाजपा, 9 पर कांग्रेस तो 1 पर बसपा आगे चल रही है

8/9
रुझानों में 28 में से 20 पर भाजपा, 9 पर कांग्रेस तो 1 पर बसपा आगे चल रही है

कमलनाथ ने अपने बेटे नकुल नाथ के साथ मंदिर पहुंचकर प्रार्थना की 

मध्यप्रदेश में सुबह 8 बजे मतदान शुूरू हो गए थे

9/9
मध्यप्रदेश में सुबह 8 बजे मतदान शुूरू हो गए थे

मुरैना की 5 सीटों में से 3 पर कांग्रेस आगे चल रही है