Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2029723
photoDetails1mpcg

नए साल में ब्रेजा और वेन्यू की टक्कर में लॉन्च होगी ये धांसू SUV, कंपनी ने शुरू कर दी बुकिंग

किआ इंडिया ने बाजार में बहुत जल्द अपनी फेवरेट कार सोनेट का अपडेट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने 2024 सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी (2024 Kia Sonet facelift SUV) की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक इसे 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. किआ ने 14 दिसंबर को दिल्ली में अपनी नई एसयूवी से पर्दा उठाया था, हालांकि अब कीमत की घोषणा बाकी है.  

1/5

डिलीवरी शुरू होने से पहले जनवरी 2024 में किसी समय किआ सोनेट की प्राइस लिस्ट की घोषणा होने की उम्मीद है.  Kia Sonet 2024 फेसलिफ्ट एसयूवी अपने नए अवतार में कई बदलावों के साथ आई है. इनमें अपडेटेड ग्रिल के साथ नया फ्रंट फेस, नई एलईडी हेडलाइट और डीआरएल सेटअप, फिर से डिजाइन किए गए बंपर, तीन अलग-अलग डिजाइन वाले अलॉय व्हील, एलईडी टेललाइट्स के साथ-साथ पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी लाइट बार शामिल हैं.

2/5

इंटीरियर की बात करें तो किआ ने कई नई सुविधाओं की शुरूआत के साथ सॉनेट को अपडेट किया है. अब इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी हैं. सबसे बड़ा आकर्षण एडीएएस तकनीक को शामिल करना है, जो सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहली बार है. सोनेट सभी वेरिएंट में छह एयरबैग दिए गए हैं, जिससे एसयूवी को अपनी सेफ्टी रेटिंग में सुधारने में मदद मिलेगी. 

3/5

लॉन्च होने पर किआ सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी अन्य कारों को टक्कर देगी. नई किआ सोनेट एसयूवी को 7 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. जिसमें पहले की तरह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिलेगा. 

4/5

2024 सॉनेट एसयूवी 11 कलर ऑप्शन अवेलेबल होगी. इनमें 8 सिंगल-टोन, जिसमें क्लियर व्हाइट, ग्लेशियर पर्ल व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और इंटेंस रेड का ऑप्शन होगा. इसके अलावा किआ ने सॉनेट के लिए नया प्यूटर ऑलिव रंग भी पेश किया है, जो इस साल की शुरुआत में सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी में पेश किया गया था.

5/5

सोनेट फेसलिफ्ट में लुक और फीचर्स के मामले में बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन इसके इंजन काफी हद तक वैसे ही हैं. किआ सोनेट के साथ तीन इंजन विकल्प पेश कर रही है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल है, दूसरा पेट्रोल इंजन विकल्प 1.0-लीटर टर्बो यूनिट और तीसरा डीजल इंजन विकल्प 1.5-लीटर यूनिट डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड iMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी उपलब्ध है.