आज मोबाइल, इंटरनेट के युग मे एक से एक कार्टून और एनिमेटेड मूवी के सामने कॉमिक पढ़ने का ख्याल भी मन में नहीं आता, लेकिन रतलाम की बेटी अल्का बरबेले ने एक ऐसी कॉमिक्स तैयार की है, जो 32 पेज की है और इसमें कार्टून्स ग्राफिक्स के साथ कोरोना के बारे में जानकारी से लेकर उससे बचने के उपाय दिए गए हैं.
ये कॉमिक्स अल्का ने कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में तैयार की है. जिसका नाम 'गो कोरोना गो' है. इसे बच्चे तो क्या बड़े भी पढ़े बिना नहीं रह पाएंगे.इस कॉमिक बुक में 5 बच्चे मुख्य किरदार हैं जिनके साथ एक सुपर हीरो है जिसका नाम है वीरा. वीरा कोरोना से लड़ता है और बच्चों में कोरोना से डर दूर कर बचाव की जानकारी देता है.
इस कॉमिक्स में रोचक तरीके से दिखाया गया है किस तरह सभी किरदार मास्क पहन कर कोरोना का मुकाबला करते हैं. वही इसमें स्कूल व परीक्षा से जुड़ी जानकारियां भी रोचक तरीके से दी गई हैं. जिससे बच्चे कोरोना काल में बन्द स्कूल में पढ़ाई से भी दूर न रहें.
दरअसल अल्का बरबेले दिल्ली में नौकरी करती हैं, लेकिन अल्का ने रतलाम में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. वह उच्च शिक्षा के लिए रतलाम से पूणे गयी और अब दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी कर रही हैं.
अल्का बरबेले ने बताया की कोरोना काल मे उन्होंने अपने आसपास बच्चों को डरा सहमा देखा. बच्चे घर के बाहर की दुनिया से दूर रह कर घर में मोबाइल इंटरनेट के साथ रहने को मजबूर हो गए. ऐसे में बच्चों के मन से कोरोना के डर को दूर करने के लिए कॉमिक्स ही रोचक तरीका था.
अल्का बरबेले के माता-पिता अब भी रतलाम में रहते हैं. पिता मोहन बरबेले शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर हैं. और अल्का के इस प्रयास से काफी खुश हैं. अल्का के पिता मोहन बरबेले ने बताया कि उनकी बेटी का यह प्रयास आज समाज की जरूरत भी है.उनकी कॉमिक्स गो-कोरोना-गो को दिल्ली की यश पब्लिकेशन पब्लिश कर रही हैं. जिसकी आकर्षक ग्राफिक्स के साथ बुक बहुत जल्द मार्केट में आएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़