पीएम ने राज्यसभा उपसभापति की सराहना की, कहा- 'हरिवंश जी विनम्र और बड़े दिल वाले'
Advertisement

पीएम ने राज्यसभा उपसभापति की सराहना की, कहा- 'हरिवंश जी विनम्र और बड़े दिल वाले'

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी. आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है.'

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की तारीफ की है. उपसभापति हरिवंश संसद परिसर में धरने पर बैठे राज्यसभा के आठ निलंबित सदस्यों को मंगलवार सुबह चाय पिलाने पहुंचे. यह सभी सांसद कृषि बिल के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. पीएम मोदी ने हरिवंश नारायण की सराहना करते हुए कहा कि उपसभापति 'बड़े दिल वाले' हैं. 

उपसभापति की हो रही सराहना
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी. आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है.'

 

अब 31,661 शिक्षकों की भर्ती भी कानूनी लफड़े में, BTC अभ्यर्थियों ने SC में दायर की याचिका

पीएम मोदी ने हरिवंश नारायण को बताया उदार
एक और ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, 'हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए. लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई.' इसके अलावा पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें पीएम ने कहा, 'यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है. लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है. मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'

 

WATCH LIVE TV:

Trending news