धोती पहनकर महाकाल के दर्शन को पहुंचे राहुल गांधी, संबित पात्रा बोले- 'अपना गोत्र बताइए'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh462701

धोती पहनकर महाकाल के दर्शन को पहुंचे राहुल गांधी, संबित पात्रा बोले- 'अपना गोत्र बताइए'

राहुल गांधी उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी रहे. 

अमित शाह के बाद राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे हैं.

उज्जैन: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को राहुल गांधी उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी रहे. मंदिर में प्रवेश के दौरान कांग्रेस के तीनों बड़े नेता धोती पहने हुए दिखे. राहुल गांधी जिस वक्त बाबा महाकाल के मंदिर में प्रवेश कर रहे थे ठीक उसी वक्त बीजेपी प्रवक्ता पास के ही शहर इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. 

  1. राहुल गांधी उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचे
  2. उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी थे
  3. बीजेपी ने उनके उज्जैन दौरेे पर कसा तंज 

इस प्रेस कांफ्रेंस में संबित पात्रा ने राहुल गांधी के महाकाल मंदिर में जाने की घटना को ढकोसला बताया. संबित पात्रा ने कहा, 'उज्जैन जा रहे राहुल गांधी से हम पूछना चाहते हैं कि आप जेनऊ धारी हैं? आप कैसे जेनऊ धारी हैं? क्या गोत्र है आपका?'

fallback

प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग महाकाल के दरबार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाजिरी लगाने के करीब साढ़े तीन महीने बाद राहुल गांधी भगवान शिव के इस पवित्र स्वरूप के दर्शन के लिये पहुंचें. 

राहुल, महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी की मजबूत पकड़ वाले मालवा-निमाड़ अंचल में अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वह उज्जैन के साथ ही क्रमशः झाबुआ, इंदौर, धार, खरगोन और महू में भी चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 

fallback

बीजेपी शासित राज्यों में पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान राहुल अलग-अलग मंदिरों में दर्शन के लिये पहुंचे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लगाये गये कुछ पोस्टरों में उन्हें "शिव भक्त" बताया गया है. 

कांग्रेस अध्यक्ष के धार्मिक अवतार को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी के उन पर निशाना साधने पर कपूर ने कहा, 'राहुल शिव भक्ति की अपनी विशुद्ध भावना से महाकाल मंदिर पहुंचे हैं. क्या भगवान शिव की भक्ति का अधिकार केवल बीजेपी नेताओं को है? शिव सबके हैं.' मालूम हो कि उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के देश भर में फैले 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है.

Trending news