पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्मार्ट फोन बांटे गए हैं, जिससे वे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
रायगढ़: कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. ऐसे में निजी और सरकारी स्कूलों में मोबाइल पर ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई की जा रही है. कुछ ऐसे छात्र हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे ही छात्रों की मदद के लिए एसपी संतोष सिंह आगे आए हैं. जरूरतमंद बच्चों की पढाई प्रभावित न हो इसे देखते हुए उन्होंने नए और पुराने कुल 60 स्मार्ट फोन गरीब बच्चों में बांटे हैं. नये स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे.
एसपी कार्यालय में आज 10 बच्चों को बुलाया गया और उन्हें मोबाइल दिए गए थे, बाकी 50 मोबाइल जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे गए हैं, जो जरूरतमंद छात्रों को बांटे जाएंगे. बांटे गए 60 नये स्मार्ट फोन की कीमत करीब 4,10,200 रूपये बताई गई है, जिसकी व्यवस्था पुलिस कार्यालय की ओर से की गई.
पढाई नहीं होगी प्रभावित
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही हैं. जिले में ऐसे कई बच्चे हैं जिनके पास मोबाइल की सुविधा नहीं है. इस वजह से वे ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे थे. इसे देखते हुए जिला कलेक्टर के द्वारा मोबाइल दान की योजना भी चलाई गई है. आज पुराने और नए मोबाइल मिलाकर कुछ बच्चों को मोबाइल दिया गया है, इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछा गया सवाल तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया मजेदार जवाब
ये भी पढ़ें: अनूठी अंतिम यात्राः महिला की अर्थी को 10 बेटियों ने दिया कंधा, जिसने भी देखा रह गया हैरान
WATCH LIVE TV