मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बरसेंगे बादल, ओले गिरने से बढ़ेगी ठंड
मध्य प्रदेश में बारिश ने दस्तक दी है. आज कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. आने वाले तीन दिनों तक ये सिलसिला जारी रह सकता है. जानिए कब से ठंड बढ़ेगी. पढ़िए पूरी खबर....
भोपाल: मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के हिसाब से शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. पश्चिम मध्यप्रदेश के भोपाल उज्जैन और ग्वालियर संभाग के जिलों में हल्की बारिश देखने मिली है, जो अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: आंख खुली तो बरस रहा था 'अमृत', किसानों की टेंशन हो गई दूर
इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते यह बारिश हो रही है. इसके चलते 14 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है. आज राजधानी भोपाल, ग्वालिर रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, धार, देवास, रायसेन, सिवनी, टीकमगढ़ और सागर में बारिश दर्ज की गई है.
आने वाले दिनों में बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले
मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा के चक्रवात बने हुए हैं. अरब सागर में बना साइक्लोनिक सिस्टम कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने जा रहा है. यही वजह है कि शुक्रवार को भोपाल सहित राज्य के पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश का सिलसला शुरू हो गया. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में शनिवार को बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं.
मौसम में बदलाव का क्या है कारण
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पश्चिम उत्तर राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है. दक्षिण पूर्व अरेबियन सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने और गुजरात की तरफ से नमी आने के कारण बादल छा गए हैं. इसी कारण मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ गई है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभ मंडल की पछुवा हवाओं के बीच एक टर्फ के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय है.
इन राज्यों में भी होगी बारिश
वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD)के अनुसार अगले 4-5 दिनों के दौरान दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में अगले दो दिन में बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: CSP से नेतागिरीः मास्क न लगाने पर रोका, भड़के BJP नेता ने कहा, ''ऊंची आवाज में बात नहीं''
ये भी पढ़ें: दलित युवक ने छू लिया था खाना, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार
WATCH LIVE TV