रतलाम जिले से बीजेपी नेता नंद किशोर महावर और सीएसपी प्रतापसिंह राणावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी नेता सीएसपी को कोरोना की गाइडलाइन समझाते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः शुक्रवार को रतलाम जिले से बीजेपी नेता और सीएसपी की तीखी नोकझोंक का वीडियो सामने आया है. सीएसपी द्वारा मास्क के लिए रोकने पर बीजेपी नेता इतने भड़क गए कि वे सड़क के बीच ही पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाने लगे.
यह भी पढ़ेंः- 200 लड़कियों को नशे की लत लगाने वाली 'आंटी' पहनती है लाखों के जेवर; सीएम शिवराज ने बुलायी आपात बैठक
बगैर मास्क दिखे नेता का फाड़ा चालान
मामला जावरा का है यहां एक चौराहे पर सीएसपी प्रतापसिंह राणावत पुलिस कर्मचारियों के साथ मास्क को लेकर करवाई कर रहे थें. इसी दौरान वहां से भाजपा पिछड़ा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष नंद किशोर महावर अपने चार पहिया वाहन से गुजर रहे थे. मास्क न होने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और बगैर मास्क चालानी कार्रवाई करने लगे.
भड़क गए नेता जी
बस फिर क्या था नेताजी नंद किशोर महावर का गुस्सा इस बात भड़क गया. उन्होंने पहले तो कार में बैठे हुए ही पुलिस वालों की बात सुनी. फिर वाहन साइड में लगाकर बाहर आए. नेताजी, सीएसपी से बोले कि वाहन में अकेले होने पर मास्क लगाने की गाइडलाइन नहीं आई है. महावर बोले वह तो खुद लोगों को मास्क बांट रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः- दलित युवक ने छू लिया था खाना, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार
'ऊंची आवाज में बात नहीं'
सीएसपी प्रतापसिंह ने भी बीजेपी नेता से कहा कि चार पहिया वाहन में होने की वजह से उन पर चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी. लेकिन बात बढ़ गई और दोनों में बहस होने लगी. यहां तक कि बीजेपी नेता बोल उठें, ''ऊंची आवाज में बात नहीं करें.''
नहीं की चालानी कार्रवाई
बहस का वीडियो सामने आने पर मीडिया कर्मियों ने वहां पहुंचकर पुलिस से इस बारे में सवाल किए. थाना प्रभारी वी डी जोशी ने कहा कि नेताजी अकेले वाहन में थे, इसलिए उनकी बात मान ली गयी है. लेकिन बगैर मास्क के ज्यादा लोगों के साथ होने पर चालानी कार्रवाई जरूर होगी.
यह भी पढ़ेंः- सोशल मीडिया का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल? तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए...
थाना प्रभारी बोले- 'लोगों में अशिक्षा है'
बगैर मास्क के घूम रहे लोगों पर थाना प्रभारी बोले लोगों में अशिक्षा है. जब अमिताभ बच्चन स्वयं कह रहे हैं कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं. फिर क्यों पुलिस को डंडा लेकर सड़कों पर लोगों को जागरूक करना पड़ रहा हैं.
यह भी पढ़ेंः- Instagram ने मार्केट में उतारा नया फीचर, अब Reels यूजर्स भी कर सकेंगे शॉपिंग
WATCH LIVE TV