दिसंबर के महीने में मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई है. नीमच में हुई रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. क्योंकि इस बारिश ने चना की फसल को नया जीवनदान दिया है. पढ़िए पूरी खबर....
Trending Photos
नीमच: शुक्रवार की सुबह किसानों के चेहरों पर खुशी लेकर आयी. जब किसान उठे तो रिमझिम -रिमझिम बारिश हो रही थी. जिसे देख उनके चेहरे खिल उठे. ये बारिश किसानों के लिए किसी अमृत के से कम नहीं थी, क्योंकि नीमच जिले में औसतन बारिश भी नहीं हो पाई थी, जिससे फसलों के नुकसान होने की आशंका थी, लेकिन आज हुई बारिश ने किसानों के माथे पर खिची चिंता की लकीर मिटा दी है.
ये भी पढ़ें: ठंड के मौसम में कम पानी पीते हैं तो हो सकती है मुश्किल जानिए ठंड के सीजन में लगातार पानी पीने के फायदे
सुबह मौसम का अचानक से मिजाज बदल गया और रिमझिम बारिश होने लगी. जिसकी वजह से मौसम में ठंड गुल गई. इस साल नीमच जिले में औसत बारिश भी नहीं हो पाई थी, जिसकी वजह से जिले में पानी की कमी देखी जा रही थी.
चना की फसल को फायदा
फिलहाल किसानों के खेतों में चना की फसल खड़ी हुई है, जो पानी की कमी के कारण खत्म होने की कगार पर दिखाई दे रही थी, लेकिन आज हुई बारिश से मानो फसलों को अमृत मिल गया. यही वजह है कि किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
दो से तीन दिनों तक हो सकती है बारिश
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही मौसम के बदलने की संभावना जताई थी. जिसमें कहा गया था कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार से बादल छाने लगेंगे, बारिश होगी. यह सिलसिला रुक-रुक कर तीन-चार दिन तक चल सकता है. इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दी का मौसम, कब्ज की प्रॉब्लमः खाने में शामिल करें ये 11 चीजें, परेशानी से पाएं निजात
ये भी पढ़ें: आंगनवाड़ी वर्करों को मोबाइल खरीदने के लिए सीधे खाते में 10-10 हजार रु. भेजेगी शिवराज सरकार
WATCH LIVE TV